Ramotsav In Jabalpur : नईदुनिया का श्रीरामोत्सव-सबके राम कार्यक्रम का आयोजन आज

नईदुनिया : श्रीरामोत्सव-सबके राम कार्यक्रम का शुक्रवार, 19 जनवरी को संस्कृति थियेटर, भंवरताल में दोपहर एक से सायं छह बजे तक आयोजन होगा।

प्रारंभिक सत्र का शुभारंभ दोपहर एक बजे महाकोशल क्रीड़ा परिषद के सदस्यों द्वारा सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तुति से होगा। दोपहर दो बजे उद्घाटन सत्र अंतर्गत आमंत्रित विद्वत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। इसी के साथ नगर पंडित सभा के 11 विप्रों द्वारा स्वस्ति वाचन से वातावरण में ऊर्जा का संचार किया जाएगा।

श्रीरामोत्सव की परिकल्पना और उद्देश्य

नईदुनिया के संपादक सद्गुरु शरण अवस्थी द्वारा श्रीरामोत्सव की परिकल्पना और उद्देश्य पर प्रकाश डाला जाएगा। द्वितीय सत्र दोपहर ढ़ाई बजे प्रारंभ होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा : ऐतिहासिक क्षण विषय पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति प्रो. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

नृत्य नाटिकाः एकल नृत्य और समूह गान

दोपहर दो बजकर 55 मिनिट पर तृतीय सत्र का शुभारंभ होगा। इसके अंतर्गत नृत्य नाटिका : एकल नृत्य और समूह गान भारतीय कला मंदिर के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। एकल नृत्य प्रस्तुति कथक शिक्षक वरुण कुमार करेंगे। दोपहर तीन बजकर 20 मिनिट पर चतुर्थ सत्र अंतर्गत श्रीराम भजन मधुर पल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *