जान बचाने 600 फीट तक दौड़ा, फिर भी नहीं पसीजा दिल… चाकू घोंपकर युवक की हत्या
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के गांव तराना में शुक्रवार देर रात को मेला देखकर घर लौट रहे एक युवक पर अचानक तीन लोगों ने हमला कर दिया. युवक कुछ समझ पाता और बचाव कर पाता इससे पहले ही हमला कर रहे युवकों ने चाकू निकाला और उसपर हमला कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही तराना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो वहां का मंजर बेहद खौफनाक था.
मौके पर लगभग 600 फीट तक सड़क पर खून ही खून फैला हुआ था. पुलिस ने तुरंत मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए तराना के एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि गांव बागोदा में रहने वाले 17 साल का नाबालिक युवक इन दिनों तराना में चल रहे तिलभाण्डेश्वर के मेले को देखने के लिए आया था. जहां से देर रात वह घर की ओर लौट रहा था कि तभी हनुमान टेकरी तिराहे पर उसे अज्ञात तीन लोगों ने रोका और विवाद करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया. युवक हमलावरों का इरादा समझ गया था इसीलिए उसने इन लोगों से लड़ने की बजाय अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने लगभग 600 फिट तक युवक का पीछा किया और उसकी चाकू से गोद कर जघन्य हत्या कर दी. घटना की जानकारी लगते ही तराना थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
हत्या के कारण का पता नहीं
बताया जाता है कि पुलिस ने यह हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन अभी पुलिस को यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस बात पर आरोपियों ने युवक की हत्या की है. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूछताछ के बाद ही हत्या के कारण पता चल पाएगा. वैसे पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश या प्रेम प्रसंग के चलते ये हत्याकांड किया गया होगा. लेकिन हत्या की मुख्य वजह क्या है यह तो आरोपियों से ही पता चल पाएगी.