रणबीर-आलिया की बेटी ने पहने फैन गिफ्टेड हेयर क्लिप? वायरल है राहा की तस्वीर वाली यह पोस्ट

रणबीर-आलिया की बेटी ने पहने फैन गिफ्टेड हेयर क्लिप? वायरल है राहा की तस्वीर वाली यह पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने हाल ही में पहली बार फैंस को अपनी बेटी राहा से रूबरू करवाया। मीडिया के सामने आकर कपल ने अपनी बेटी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उन्हें राहा से मिलने का मौका दिया। आलिया-रणबीर की बेटी ने व्हाइट कलर आउटफिट पहना हुआ था और बालों में पिंक कलर के हेयर क्लिप लगाए हुए थे। स्टारकिड की तस्वीरें सामने आने के बाद एक फैन ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि फर्स्ट अपीयरेंस में राहा ने उसके गिफ्ट किए हेयर क्लिप पहने थे।

फैंस को मिला बहुत खास तोहफा
मालूम हो कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ था। तभी से कपल अपनी बेटी का चेहरा छिपाता रहा है और फैंस लगातार यह जानने को बेताब रहे हैं कि उनके चहेते कपल की बेटी कैसी दिखती है। रणबीर-आलिया ने अपनी बेटी की मेंटल हेल्थ और उसकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बेटी का चेहरा छिपाने का फैसला किया था। क्रिसमस के मौके पर कपल बेटी को लेकर मीडिया के सामने आया।

 

राहा ने पहनीं फैन गिफ्टेड क्लिप?
सोशल मीडिया पर एक फैन ने राहा की तस्वीर और कुछ हेयर क्लिप्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “वाओ राहा ने मेरे गिफ्ट किए हुए हेयर क्लिप पहने हैं। वो भी पहली ही अपीयरेंस में। बहुत खुश हूं मैं। बहुत-बहुत शुक्रिया रणबीर-आलिया।” सोशल मीडिया पर इस पोस्ट ने हलचल मचा दी। कमेंट सेक्शन में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “सबसे खूबसूरत स्टार किड जो मैंने अबराम के बात देखी। राहा तुम बहुत क्यूट हो। ऊपर वाला तुम्हें बहुत खुश रखे।”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *