Ranbir Kapoor और Alia के घर आई Lexus LM कार, जानें कीमत और फीचर्स
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं. दोनों ने अपने घर में ब्रैंड न्यू कार खरीदी है. वैसे तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के कलेक्शन में कई कार शामिल हैं. इस कलेक्शन में करोड़ो की लग्जरी लेक्सस एलएम कार भी शामिल हो गई है. इस कार में एक से बढ़कर एक फीचर मिलते हैं. यहां इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की न्यू कार बिल्डिंग में एंट्री लेती नजर आ रही है. इस कार की कीमत लगभग 2.50 करोड़ है.
Lexus LM कार के फीचर्स और डिजाइन
लेक्सस LM एक लग्जरी MPV है जिसके मार्केट में दो वेरिएंट उपलब्ध है. इसमें 7-सीटर और 4-सीटर शामिल हैं. ये उन लोगों को काफी पसंद आती है जो बड़ी और आरामदायक कार से सफर करना पसंद करते हैं.
लेक्सस LM कार में बड़े स्पिंडल ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और टेल लाइट मिलते हैं. कार में आपको 20-इंच के अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ और पावर टेलगेट मिलते हैं.
कार के इंटीरियर की बात करें तो ये प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें मिलती है. कार में मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है.
इसके 4-सीटर वेरिएंट में में आपको 48-इंच का रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम मिलता है. 24-स्पीकर का मार्क लेविंसन ऑडियो सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स (सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है) कार में ABS के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले शामिल है.
Lexus LM कार- इंजर और पावरट्रेन
लेक्सस LM 3.5-लीटर V6 पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन लैस है. ये इंजन 359 hp और 610 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. LM मॉडल में एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है जो एक्स्ट्रा 143 hp की पावर ऑफर करती है. LM ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आता है.
रणबीर- आलिया का कार कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर के पास लैंड रोवर रेंज रोवर है जो 3.27 करोड़ की कार है. रणबीर के गैराज में और भी कई गाड़ियां शामिल हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. इसमें ऑडी A8 L (1.71 करोड़), Mercedes-AMG 63 (2.28 करोड़), AUDI R8 (2.72 करोड़) जैसी प्रीमियम कार शामिल हैं. आलिया के कार कलेक्शन की बात करें तो आलिया के पास लैंड रोवर-रेंज रोवर वोग, ऑडी A6, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज और ऑडी Q7 आदि शामिल हैं.