Ranji Trophy: 1 दिन में भारतीय बल्लेबाजों ने कूटे 701 रन, 251 साल के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा करिश्मा
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के चौथे राउंड के मुकाबले में हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच पहले दिन का खेल इतिहास के पन्नों में शुमार हो गया. दोनों टीमों ने पहले दिन मिलकर 701 रन स्कोरकार्ड पर टांग दिए. इसमें अरुणाचल प्रदेश का योगदान 172 रन का रहा और हैदराबाद ने 529 रन बनाए. दोनों टीमों के बीच पहले दिन ये रन 87.4 ओवर्स में बने. जब से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला जा रहा है तब से यह दूसरी ही बार है जब किसी टीम ने एक दिन में 700 से ऊपर रन बनाए हैं. आखिरी बार ऐसा 1948 में हुआ था. यानी 75 साल में पहली बार किसी टीम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक दिन में 700 रन बनाए हैं. इस करिश्मे में बड़ा योगदान हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल का रहा जिन्होंने अकेले ही 323 रन ठोक दिए. उन्होंने इस पारी के दौरान सबसे तेज फर्स्ट क्लास ट्रिपल सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.
हैदराबाद के नेक्स्टजेन मैदान में खेले गए मुकाबले में अरुणाचल की टीम पहले बैटिंग करते हए 39.4 ओवर में 172 रन पर सिमट गई. हैदराबादी गेंदबाजों के आगे अरुणाचल की ओर से केवल ओपनर तेची डोरिया ही टिक सके जिन्होंने 97 रन की पारी खेली. वे अंत तक आउट नहीं हुए लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें सपोर्ट नहीं मिला. इसके जवाब में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. तन्मय और कप्तान राहुल सिंह गहलौत की ओपनिंग जोड़ी ने 40.2 ओवर में ही 449 रन जोड़ दिए. गहलौत 105 गेंद में 26 चौकों व तीन छक्कों से 185 रन बनाने के बाद आउट हुए. तन्मय इसके बाद भी डटे रहे. उन्होंने 160 गेंद में 33 चौकों व 21 छक्कों से 323 रन बना लिए और वे नाबाद रहे. इससे हैदराबाद ने एक विकेट पर 529 रन बना लिए.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक दिन में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड किसके नाम है?
हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश का मुकाबला इसके साथ ही रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गया. 1775 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आगाज के बाद दूसरी बार किसी टीम ने एक दिन में 700 का आंकड़ा पार किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में एसेक्स के खिलाफ 721 रन ठोक दिए थे. यह फर्स्ट क्लास में एक दिन में सर्वाधिक रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया ने यह कमाल डॉन ब्रेडमैन (187), बिल ब्राउन (153), सैम लॉक्सटन (120), रॉन सैगर्स (104) की पारियों के दम पर किया था.