Ranji Trophy ने दिया हिंदुस्तान को एक और स्टार! दिल्ली के खिलाफ ठोका दोहरा शतक, चौकों-छक्कों में करता है डील

रणजी ट्रॉफी 2024 में लगातार युवा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी लगातार अपने नाम का डंका बजा रहे हैं। वह अपने आप को साबित कर रहे हैं। वहीं इस लिस्ट में अब बड़ौदा के ओपनर ज्योत्सनिल सिंह का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, एलीट ग्रुप डी में इस वक्त दिल्ली और बड़ौदा के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बड़ौदा के ओपनर ज्योत्सनिल सिंह ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया। उनके सामने दिल्ली के गेंदबाज फींके नजर आ रहे थे। ज्योत्सनिल ने दोहरा शतक जड़कर महफिल लूट ली।

ज्योत्सनिल सिंह ने ठोका दोहरा शतक

दायें हाथ के ज्योत्सनिल सिंह 401 गेंद में 215 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया। यह ज्योत्सनिल का दूसरा प्रथम श्रेणी शतक है। उन्होंने अब तक अपनी इस पारी में 19 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। ज्योत्सनिल सिंह के नाबाद दोहरे शतक से बड़ौदा ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 400 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

दिल्ली के गेंदबाज काफी हताश दिखे। बड़ौदा ने दूसरे दिन सुबह एक विकेट पर 202 रन से आकर खेलना शुरू किया और 74 ओवर में 198 रन जोड़े। हालांकि दिल्ली के गेंदबाजों ने पहले दिन की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। लेकिन पिच ने घरेलू टीम की हालत दयनीय बना दी। बड़ौदा ग्रुप डी से शीर्ष टीम के तौर पर नॉकआउट में पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में दिख रही है।

ज्योत्सनिल ने पेश की भारतीय टीम की दावेदारी

26 साल के ज्योत्सनिल सिंह ने दोहरा शतक ठोककर भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। इस वक्त टीम इंडिया में लगातार युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ रजत पाटीदार ने भी डेब्यू किया। अगर इसी तरह से ज्योत्सनिल अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करते रहे तो उन्हें भारतीय टीम के लिए भी खेलने का मौका मिल सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *