Ranji Trophy: इधर दोस्त-यार टीम इंडिया से खेल रहे, उधर दूर से पृथ्वी शॉ सिर्फ हाथ मल रहे

किसी वक्त ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बिनेशन समझे जाने वाले पृथ्वी शॉ अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। चाहे यशस्वी जायसवाल हो, शुभमन गिल या फिर अब सरफराज खान, उनके कई पुराने दोस्त-यार टीम इंडिया से खेल रहे हैं या डेब्यू करने जा रहे हैं, लेकिन पृथ्वी शॉ सिर्फ बाहर से ही बैठकर तमाशा देखने को मजबूर हुए। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस प्रतिभावान बल्लेबाज को रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई की ओर से खेलने का भी मौका नहीं मिलेगा। इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी नहीं मिलेगी।

पृथ्वी शॉ आखिरी बार अगस्त 2023 में इंग्लैंड की काउंटी प्रतियोगिता में नॉर्थम्पटनशायर के साथ खेलते नजर आए थे। युवा खिलाड़ी तब अच्छी फॉर्म में भी था, उस दौरान उनके बल्ले से लिस्ट ए में ऐतिहासिक दोहरा शतक निकला था। लगातार सेंचुरी बनाने वाले पृथ्वी शॉ फील्डिंग के दौरान अपना घुटना इंजर्ड करवा बैठे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नेट्स पर बल्लेबाजी फिर से शुरू कर दी है। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने प्रैक्टिस सेशन के कुछ वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

इंजरी से उबर रहे पृथ्वी शॉ अभी रीहैब से गुजर रहे हैं, ऐसे में एनसीए के कोच उन्हें चार दिवसीय रेड-बॉल मैच में खेलने का जोखिम नहीं उठाने देता चाहते। शॉट फॉर्मेट से ही वह वापसी करेंगे। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से वह दम दिखाते नजर आ सकते हैं। हमारे सूत्र ने बताया, ‘पृथ्वी शॉ कई महीनों से एनसीए में हैं। रिहैब कर रहे हैं और सभी आवश्यक रिकवरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। वह नेट्स पर सामान्य रूप से बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन फिर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए मंजूरी मिलने से अभी भी थोड़े दूर हैं। फिलहाल, इसकी संभावना बहुत कम लगती है कि वह रणजी ट्रॉफी खेलेंगे।’

हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले पृथ्वी शॉ को 2019 में बीसीसीआई ने तब सस्पेंड कर दिया था, तब वह डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद 2021 में टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे पर कुछ मैच खेलने के बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि, 2022-23 में उनका डोमेस्टिक सीजन शानदार निकला, जहां उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 379 रन बनाया। पृथ्वी शॉ को 2023 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज के लिए वापस बुलाया गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *