Ranji Trophy: शिवम दुबे ने कप्तान बनते ही ठोका विस्फोटक पचासा, पृथ्वी शॉ साढ़े 5 महीने बाद क्रिकेट खेलने उतरे और मचा दी धूम

शिवम दुबे ने जबरदस्त फॉर्म को जारी रखते हुए रणजी ट्रॉफी 2023-24 के पांचवें राउंड के मुकाबले में बंगाल के खिलाफ तूफानी अर्धशतक उड़ाया. मुंबई की कप्तानी करते हुए उन्होंने 72 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम ने मैच के पहले दिन छह विकेट पर 330 रन का स्कोर बना लिया. उनके अलावा सूर्यांश शेडगे ने भी फिफ्टी ठोकी और 71 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने तक तनुष कोटियान 55 और अथर्व अंकोलेकर 41 रन बनाकर नाबाद थे. इस मुकाबले से पृथ्वी शॉ ने साढ़े 5 महीने बाद क्रिकेट में वापसी की. वे घुटने के लिगामेंट की सर्जरी के चलते खेल से दूर थे. वापसी वाले मैच में शॉ ने 35 रन की तेजतर्रार पारी खेली. बंगाल के गेंदबाजों को मुंबई की बैटिंग पर रोक लगाने में काफी दिक्कत हुई.

अजिंक्य रहाणे हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते इस मुकाबले से दूर रहे. ऐसे में दुबे ने कप्तानी का जिम्मा संभाला. बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने ईडन गार्डन्स के मैदान में टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. मुंबई की ओपनिंग जोड़ी ने 50 रन की ठोस शुरुआत की. भूपेन लालवानी 18 रन बनाने के बाद सबसे पहले आउट हुए. अगस्त 2023 के बाद पहली बार खेल रहे पृथ्वी ने 42 गेंद का सामना किया और 35 रन बनाए. उनकी पारी में पांच चौके शामिल रहे. हार्दिक तमोरे (19) और प्रसाद पंवार (9) भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए जिससे मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 87 रन हो गया.

शिवम-शेडगे ने जोड़े 144 रन

अब क्रीज पर शिवम दुबे और अंडर-23 में धूम मचाने के बाद पहली बार फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे शेडगे थे. दोनों ने काउंटर अटैक करते हुए बंगाल के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया. दोनों के बीच 144 रन की साझेदारी हुई और लय मुंबई के पास आ गई. शिवम की पारी में 12 चौके व एक छक्का शामिल रहा. उन्होंने लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. शेडगे ने डेब्यू में बताया कि क्यों उन पर टीम ने भरोसा जताया. उन्होंने 76 गेंद में 12 चौकों की मदद से 71 रन बनाए. इन दोनों के दमदार खेल से इशान पोरेल और मोहम्मद कैफ जैसे गेंदबाज भी फीके पड़ गए.

शिवम और शेडगे दोनों एक ही स्कोर पर आउट हुए जिससे लगा कि बंगाल वापसी कर लेगा लेकिन कोटियान और अंकोलेकर ने ऐसा होने नहीं दिया. दोनों के बीच 99 रन की साझेदारी हो चुकी है. बंगाल की तरफ से सूरज जायसवाल ने सबसे प्रभावी बॉलिंग की. उन्होंने 95 रन देकर तीन विकेट लिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *