Ranji Trophy: टीम की करारी हार से हड़कंप, कुछ ही घंटों में कप्तान की छुट्टी, जगह बचाना हो ना जाए मुश्किल

भारत के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुकी दिल्ली रणजी टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टीम के शुरुआती मैच में सोमवार को पुडुचेरी के हाथों करारी हार झेलने के कुछ घंटों बाद यश ढुल को दिल्ली की कप्तानी से हटा दिया गया.

 

दिल्ली की रणजी टीम लंबे समय से इस टूर्नामेंट को जीतने का इंतजार कर रही है. साल 2008 के बाद से टीम को खिताबी जीत नसीब नही हुई है. नए साल पर शुरू हुए नए सीजन में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब दिखा पहले मैच में कमतर आंकी जा रही पुडुचेरी की टीम के खिलाफ बड़ी हार झेलनी पड़ी. इस हार के कुछ घंटो बाद ही यश ढुल को कप्तानी से हटाने का फैसला लिया गया. सीनियर बल्लेबाज हिम्मत सिंह अब 12 जनवरी से जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की अगुवाई करेंगे.

अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे ढुल को दिसंबर 2022 में दिल्ली की कमान सौंपी गई थी. उन्होंने फरवरी 2022 में डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक 43.88 की औसत से 1185 रन बनाए हैं. पुडुचेरी के खिलाफ नौ विकेट से हार के दौरान ढुल दो और 23 रन ही बना पाए थे. इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने इस सत्र में पहले सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी दिल्ली की कप्तानी की थी।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने पीटीआई से कहा, ‘‘यश प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन अभी फॉर्म में नहीं है. हम चाहते हैं कि वह एक बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करे और इसलिए हमने उसे कप्तानी के भार से मुक्त किया. हिम्मत हमारा सीनियर खिलाड़ी है और उसने टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है. वह टीम का कप्तान होगा.’’

पिछले साल ढुल की अनुपस्थिति में हिम्मत की अगुवाई में दिल्ली ने मुंबई पर बड़ी जीत दर्ज की थी. हिम्मत ने 2017 में डेब्यू किया था और उन्होंने अभी तक 22 फर्स्टक्लास मैच खेले हैं. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और इशांत शर्मा जम्मू कश्मीर के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेलेंगे. सैनी को भारत ए टीम में चुना गया है जबकि पता चला है कि इशांत केवल दिल्ली में होने वाले मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *