Ranji Trophy: जिस खिलाड़ी का सबने मान लिया था करियर खत्म, अब ठोक दिया दोहरा शतक, बैटिंग से मचा दी तोड़फोड़

पिछले महीने जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन हुआ था तो उसमें चेतेश्वर पुजारा का नाम नहीं था। सब कहने लगे कि अब उनका करियर खत्म हो चुका है, लेकिन पुजारा कहां हार मानने वाले हैं। टीम इंडिया में अपनी जगह वापस पाने के लिए वह कड़ी मेहनत करते रहे और उसका परिणाम अब रणजी ट्रॉफी में देखने को मिला है। सौराष्ट्र के इस दिग्गज खिलाड़ी ने झारखंड के खिलाफ नाबाद 243 रनों की पारी खेलकर एक बार फिर से वापसी का दम भर दिया है।

ग्रुप ए के इस मुकाबले में झारखंड के खिलाफ पुजारा ने अपनी 243 रनों की पारी में 356 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने कुल 30 चौके भी लगाए। पुजारा के अलावा सौराष्ट्र के लिए पारी में प्रेरक मांकड़ ने भी नाबाद 104 रनों की दमदार पारी खेली। इन दोनों की दमदार पारी के बदौलत ही सौराष्ट्र की टीम ने अपनी पारी को 578 रन पर घोषित कर दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम को अकेले दम पर कई बार टेस्ट मैच जिताने वाले चेतेश्वर पुजारा को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का मौका मिला था। हालांकि लगातार खराब फॉर्म के कारण टीम से उनकी छुट्टी हो गई। WTC के फाइनल में दोनों पारियों को मिलाकर पुजारा सिर्फ 41 रन ही बना सके थे।

 

वहीं टीम इंडिया के लिए उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान पुजारा ने 44.36 की औसत से 7195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 206 रन का है।

टेस्ट क्रिकेट में उनकी निरंतरता के कारण पुजारा को मिस्टर डिफेंडेबल भी कहा जाने लगा था, लेकिन उनके हालिया फॉर्म ने उनका साथ नहीं जिसके कारण वह टीम से बाहर हो गए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *