‘राशा मुझे लेक्चर देती है…’, रवीना टंडन को बेटी से क्यों पड़ती है डांट? कहा – वो 18 की नहीं 81 की है
90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. रवीना एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हो गई हैं. उन्होंने ओटीटी पर बी डेब्यू कर लिया है और वह जल्द ही एक मल्टी स्टारर फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. रवीना अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं. उनके चार बच्चे हैं. दो बेटियां पूजा और छाया उन्होंने गोद ली थीं. वहीं दो बच्चे उनकी शादी से हैं राशा और रणबीरधर्न.
हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने बताया कि उन्हें कैसे नई जनरेशन से सीख लेनी चाहिए. रवीना के मुताबिक फैशन खुद को दोहराता है. वह 90 के दशक के अपने कपड़ों को फिर से पहन रही हैं और अच्छी बात ये है कि उन्हें वो कपड़े फिट भी बैठ रहे हैं. रवीना के साथ उनकी बेटी राशा भी उनके पुराने कपड़ों को पहनना काफी पसंद करती हैं. इसके अलावा रवीना ने ये भी बताया कि उनकी बेटी उन्हें किस तरह से डांट लगाती है.
दरअसल लंबे वक्त बाद फिर फिल्मों में वापसी करने के बाद अब रवीना टंडन को ये डर लगता है कि उनकी फिल्में दर्शकों को पसंद आएंगी या नहीं. अपनी फिल्म की रिलीज से पहले रवीना काफी घबरा जाती हैं. ऐसे में राशा उन्हें समझाती हैं और थोड़ी बहुत डांट भी लगाती हैं. ये सब देखकर उनके पति राशा के लिए कहते हैं कि तुम 18 की हो या 81 की. एक्ट्रेस का कहना है कि वह नई जनरेशन काफी कुछ सीख रही हैं.
रवीना की मानें तो यंग जनरेशन ज्यादा अवेयर हैं. वह अपने आप में ही AI हैं. बता दें, हाल ही में रवीना की कर्मा कॉलिंग रिलीज हुई है. हालांकि इस कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इसके अलावा उनकी बेटी राशा भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. उनके फिल्मों में आने का सभी को इंतजार है.