डीपफेक मामले में गिरफ्तारी के बाद रश्मिका मंदाना ने यंगस्टर्स को दी ये चेतावनी
रश्मिका मंदाना अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. लेकिन पिछले साल वो किसी और ही वजह से सुर्खियों में थी. वो ये कि उनकी फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया. किसी शख्स ने उनकी फोटो से एक डीपफेक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी वायरल हो गया था.
इस पर कई सेलिब्रिटिज के रिएक्शन भी सामने आए थे. यहां तक की खुद रश्मिका मंदाना ने इसको लेकर लंबी पोस्ट लिखी थी. दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी. इस पर एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस ने डीपफेक बनाने वाले आरोपी को 20 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया. इस पर अब रश्मिका मंदाना का रिएक्शन भी सामने आ गया है.
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम और एक्स (पहले के ट्विटर) पर पोस्ट कर दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही अपने फैन्स के साथ एक मैसेज भी शेयर किया. उन्होंने ‘डीसीपी आईएफएसओ’ को टैग करते हुए लिखा- “इस केस में जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस का बहुत शुक्रिया. उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुश्किल वक्त में भी मेरा साथ दिया और मेरे लिए ढाल बनकर खड़े रहे.’ इसके साथ ही उन्होंने आज के यंगस्टर्स के लिए भी कुछ बातें लिखीं. उन्होंने समझाया कि किसी की फोटो के साथ छेड़छाड़ करना गलत बात है”.