पुलिस के हत्थे चढ़ा रश्मिका मंदाना का कुसूरवार, ढाई महीने बाद पकड़ा गया आरोपी
बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर को इस मामले में शिकायत दर्ज की थी और जांच शुरू की थी. जिसके बाद अब जाकर दिल्ली पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तार हुआ आरोपी पहले भी कई बार साइबर संबंधित मामले दर्ज हुए थे. इसी ने रश्मिका का डीपफेक वीडियो बनाया था और इसने एक बुजुर्ग महिला को भी डिजिटल रूप से बंधक बनाया था.
दरअसल, 6 नवंबर को रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थी, जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल पैदा कर दी थी. वीडियो देखने के बाद अमिताभ बच्चन से लेकर अन्य कई बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के स्टार्स ने इस पर नाराजगी और चिंता जाहिर की थी. जिसके बाद रश्मिका ने दिल्ली पुलिस में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी.