Rat Bite Car Insurance: चूहे ने काट दी गाड़ी की वायरिंग, तो क्या मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम?

चूहों से हर कोई परेशान है, घर में कपड़ों से लेकर गाड़ी की वायरिंग तक चूहे सभी चीजों को कुतर देते हैं. गाड़ी की वायरिंग को कुतरने की वजह से कई बार तो सेंसर्स भी खराब हो जाते हैं और ठीक ढंग से काम नहीं करते. वायरिंग कटने के बाद ज़ेहन में बस यही सवाल घूमता है कि क्या चूहों की वजह से होने वाले इस नुकसान की भरपाई होगी?
क्या Car Insurance कंपनी गाड़ी को ठीक करने के लिए क्लेम पास करेगी या फिर जेब से पैसे खर्च कर गाड़ी को ठीक करवाना होगा? लोगों के मन में ढेरों सवाल इस वजह से भी उठते हैं क्योंकि बहुत से लोगों को तो Car Insurance से जुड़ी कई चीजें के बारे में जानकारी ही नहीं है. सही जानकारी नहीं होने की वजह से इंश्योरेंस क्लेम करते वक्त बहुत ही ज्यादा कंफ्यूजन होने लगती है और मन में कई तरह के सवाल खड़े होते हैं.
Car Insurance Claim: क्या मिलेगा क्लेम?
कटारिया इंश्योरेंस के मोटर हेड संतोष सहानी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि Rat Bite से गाड़ी को होने वाला नुकसान कवर होगा. कंपनी आपके इस नुकसान की भरपाई तो कर देगी लेकिन इसके पीछे भी एक पेच है जिसे समझने की जरूरत है.
अगर आपके पास गाड़ी की Comprehensive Policy है और आपको लगता है कि इस पॉलिसी में ये नुकसान कवर हो जाएगा तो आपका ये सोचना गलत है. कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी में कोई भी इंश्योरेंस कंपनी चूहे के वायरिंग कुतरने से होने वाले नुकसान को कवर नहीं करती है. संतोष सहानी ने बताया कि इंश्योरेंस क्लेम तभी अप्रूव होगा जब कार चालक के पास Zero Depreciation Policy होगी.
इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास सिर्फ कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी है लेकिन जीरो डेप्रिसिएशन पॉलिसी नहीं है तो आपको पैसा नहीं मिलेगा. लेकिन अगर आपके पास कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ-साथ जीरो डेप्रिसिएशन पॉलिसी भी है तो कंपनी आपके इस नुकसान की भरपाई कर देगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि कार चालक को फाइल चार्ज खुद से देना होगा, ये पैसा इंश्योरेंस कंपनी नहीं देती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *