Ratan Tata: प्यार हुआ, शादी भी करनी चाही…जिंदगीभर कुंवारे क्यों रहे रतन टाटा?
इज्जत मिली, शोहरत मिली, बुलंदियों को छुआ और मोहब्बत भी हुई…बिजनेस टायकून रतन टाटा को अपनी जिंदगी में वो सब कुछ मिला जो एक इंसान चाहता है. लेकिन एक चीज ऐसी भी था जिसका मलाल शायद उन्हें ताउम्र रहा होगा. उन्हें प्यार हुआ लेकिन उस प्यार को मंजिल नहीं मिल पाई. वो अपनी जिंदगी में कई लोगों से घिरे रहे, बावजूद इसके एक खालीपन हमेशा उनके साथ रहा, उस खालीपन की टीस शायद उन्हें कचोटती भी होगी.
रतन टाटा ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि कई बार वो शादी के करीब पहुंचे, लेकिन वक्त और हालात को शायद ये मंजूर नहीं था. लॉस एंजिल्स में उन्हें प्यार हुआ, लेकिन उनका वो प्यार 1962 के भारत-चीन युद्ध की भेंट चढ़ गया. वो लड़की से शादी करने ही वाले थे कि उनकी दादी की तबीयत खराब हो गई और उन्हें भारत वापस लौटना पड़ा. लड़की के माता-पिता ने उनकी प्रेमिका को भारत भेजने से इनकार कर दिया और इस तरह टाटा की मोहब्बत अधूरी रह गई.
सिमी ग्रेवाल के साथ रोमांटिक रिश्ता
उनकी जिंदगी के एक चैप्टर में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सिमी ग्रेवाल के साथ रोमांटिक रिश्ता शामिल था. सिमी और रतन के बीच गहरा संबंध था. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था. दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी लंबा वक्त गुजारा. दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन यहां भी किस्मत ने साथ नहीं दिया. वक्त, हालात और निजी वजहों से उनके प्यार को मंजिल नहीं मिली.
सिमी ग्रेवाल ने की थी रतन टाटा की तारीफ
उद्योगपति रतन टाटा के साथ सिमी ग्रेवाल का रोमांस चर्चित है. सिमी टाटा की विनम्रता को बड़े चाव से याद करती हैं. उन्होंने बताया था कि रतन टाटा की जिंदगी में पैसा कभी माएने नहीं रहा. उनका रिश्ता एक-दूसरे के प्रति उनकी प्रशंसा और आपसी सम्मान को दर्शाता है. उन्होंने बताया था कि रतन काफी विनम्र और एक आदर्श शख्स हैं. इंटरव्यू में सिमी ने टाटा को एक परफेक्शनिस्ट, मजाकिया और एक सच्चा जेंटलमैन कहा था. उन्होंने कहा था कि रतन टाटा के लिए पैसा कभी भी प्राथमिकता नहीं रहा.
अकेलापन फील करते थे रतन टाटा
सिमी ग्रेवाल और रतन टाटा की राहें अलग हो गईं, लेकिन दोनों का एक दूसरे के लिए सम्मान कभी कम नहीं हुआ. सिमी के टॉक शो Rendezvous With Simi Garewal में जब रतन टाटा ने शिरकत की थी, उस दौरान भी टाटा ने बताया था कि कई बार उनकी शादी होते होते रह गई. उन्होंने ये भी कहा था कि फैमिली न होने की वजह से कई बार वो काफी अकेलापन महसूस करते हैं.