Ratan Tata Death : अजय देवगन से सलमान खान तक, इन सितारों ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री
रतन टाटा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल किया गया था. बढ़ती उम्र के चलते उन्हें कुछ हेल्थ से जुड़ी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था. बुधवार 9 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली. रतन टाटा के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है. पीएम मोदी से लेकर कई पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री ने देश-विदेश के इस दिग्गज इंडस्ट्रियलिस्ट को श्रद्धांजलि दी है.
अजय देवगन ने अपने एक्स अकाउंट हैंडल पर ‘आस्क अजय’ नाम से लाइव सेशन की घोषणा की थी. लेकिन रतन टाटा के निधन की खबर सुनते ही उन्होंने अपना लाइव सेशन कैंसिल किया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. अपने ट्वीट में अजय ने लिखा,”पूरी दुनिया आज एक दूरदर्शी टैलेंट के निधन पर शोक मना रही है. रतन टाटा की लेगसी आने वाली पीढ़ियों को भी हमेशा प्रेरित करती रहेगी. हमारे देश के लिए उनका योगदान अतुलनीय है. आपका शुक्रिया, ओम शांति.”
The world mourns the loss of a visionary. Ratan Tata’s legacy will forever inspire generations. His contributions to India and beyond are immeasurable. We are deeply grateful. Rest in peace, Sir.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 9, 2024
रोहित शेट्टी ने कहा ‘रियल हीरो’
करण जौहर लिखते हैं, “भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मिस्टर रतन टाटा, पूरी दुनिया आपका विजन और आपकी विरासत को आप मिस करेगी.” रोहित शेट्टी ने प्रणाम इमोजी के साथ लिखा है कि रियल हीरो, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. अनुष्का शर्मा अपनी सोशल मीडिया लिखती हैं कि श्री रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. वो सच में एक आइकन और भारत के ताज थे. आपने कई जिंदगियों को संवारा है. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.
Deeply saddened by the passing of Mr. Ratan Tata.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 9, 2024
सलमान खान ने दी श्रद्धांजलि
इन सेलिब्रिटीज के अलावा आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, सुष्मिता सेन ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है. तो ‘भाईजान’ सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रणाम इमोजी के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि मिस्टर टाटा के जाने से हमें बहुत ज्यादा दुख हुआ.सुष्मिता सेन अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि क्या शानदार इंसान थे. आर आई पी सर. संजय दत्त लिखते हैं कि इंडिया ने आज एक असली दूरदर्शी बिजनेसमैन को खोया है. उनकी वजह से कइयों की जिंदगी में रौशनी आई है. उन्होंने हमेशा बाकियों की मदद करने के लिए की कोशिश की है. रतन जी, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.