रवीना टंडन ने वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ की सफलता का मनाया जश्न, पूरी स्टार कास्ट एक साथ आई नजर
अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ की सफलता का जश्न मना रही। दर्शकों के साथ समीक्षकों ने भी इस वेब शो को खूब सराहा है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई कर्मा कॉलिंग में रवीना टंडन ने इंद्राणी कोठारी का किरदार निभाया है।
सोमवार को इस सीरीज की पूरी स्टार कास्ट इसकी सफलता का जश्न मनाती नजर आई।
‘कर्मा कॉलिंग’ का दर्शकों को था बेसब्री से इंतजार
टीजर रिलीज के बाद से ही ‘कर्मा कॉलिंग’ चर्चा में बनी हुई थी। ट्रेलर सामने आने के बाद इस सीरीज को लेकर दर्शकों में खूब उत्साह देखने को मिला। इस सीरीज के एक-एक अपडेट पर फैंस की भारी प्रतिक्रिया भी देखने को मिली। 26 जनवरी 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हुई, जिसके बाद से इसे खूब पसंद किया जा रहा है। रवीना के अलावा इस सीरीज में नम्रता शेठ, विराफ पटेल, वरुण सूद, रचित सिंह, देवांग्शी सेन और गौरव शर्मा जैसे कालाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अमेरिकी सीरीज ‘रिवेंज’ का रीमेक
सीरीज में रवीना का शाही अंदाज खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसके साथ ही उनके डायलॉग की भी खूब चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि ‘कर्मा कॉलिंग’ यूएस की ऑरिजिनल सीरीज ‘रिवेंज’ पर आधारित है। एक साक्षात्कार में इस किरदार को लेकर रवीना ने कहा था, ‘मैंने इस तरह का किरदार लंबे वक्त से अदा नहीं किया था। सीरीज में मेरा इंद्राणी कोठारी का रोल अपनी ही दुनिया में यकीन करता है। इस सीरीज के जरिए बतौर कलाकार मुझे खुद को और ज्यादा एक्सप्लोर करने में मदद मिली है। इसका हिस्सा बनने के लिए मैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार की शुक्रगुजार हूं’।