‘रवि किशन जी ने रामगढ़ताल के किनारे हथिया लिया मकान…’, जब भरी सभा में बोले सीएम योगी तो सांसद ने खड़े होकर दी सफाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर के सांसद रवि किशन (MP Ravi Kishan) की भरी सभा में चुटकी ली. सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि रामगढ़ताल (Ramgarhtal) के ठीक किनारे ही रविकिशन जी ने एक मकान हथिया लिया है. दरअसल मुख्यमंत्री गोरखपुर की सुरक्षा-व्यवस्था के बारे में बता रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले लोग रामगढ़ताल घूमने आने में डरते थे, लेकिन अब रामगढ़ताल फिल्मों की शूटिंग और सेल्फी प्वाइंट का सेंटर बना हुआ है.

सीएम योगी ने कहा, “आज रामगढ़ताल फिल्म शूटिंग का और सेल्फी का बेहतरीन प्वाइंट बना हुआ है. लोग परिवार के साथ वहां घूमने के लिए जाते हैं. पहले रामगढ़ताल का नाम लेने पर लोग डरते थे. जब गोरखपुर में कोई वीआईपी आता था और सर्किट हाउस में ठहराना होता था तो हम वहां व्यवस्था करते थे कि पीएसी है या नहीं और आज रामगढ़ताल के ही ठीक किनारे रविकिशन जी ने एक मकान हथिया लिया है.”

इस दौरान सांसद रविकिशन ने मंच पर ही खड़े सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि नहीं महाराज हमने पैसा दिया है. इस पर सीएम योगी ने आगे कहा, “पैसा दिया उन्होंने… पैसों से खरीदा. बहुत सुंदर मकान बनाया है. आप में से कितने लोग गए हैं, उनके घर में. कुछ खिलाया वहां क्या. अगली बार भोजन के लिए बुलाएंगे आपको. इसलिए वहां आप फिल्म शूटिंग में भी भाग लीजिए और वहां उनके यहां भोजन भी खाइए.”

गोरखपुर को 482 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात 

बता दें कि सीएम योगी ने रविवार को गोरखपुर को 482 करोड़ रुपये की 253 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सांसद रवि किशन, मेयर मंगलेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. इसमें राप्ती तट पर हार्बर्ट बांध, माधोपुर तटबंध को फोरलेन बना कर सोनौली मार्ग से जोड़ा जाएगा. सीएम ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का उद्घाटन, गोरखपुर न्यूज लेटर का विमोचन और 34 सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मोमोज के बाद सांसद ने पेमेंट किया था या नहीं- योगी

बता दें कि पहले भी कई बार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सांसद रवि किशन की कई बार चुटकी ले चुके हैं. एक बार उन्होंने दुकानदार से बात करते हुए पूछा था कि मोमोज खाने के बाद रवि किशन ने पेमेंट किया था नहीं. इस दौरान सीएम योगी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. जिसके बाद खुद रवि किशन ने खड़े होकर सफाई दी थी. उन्होंने दुकानदार से कहा कि बताओ मैंने पैसे दिया था कि नहीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *