Ravi Tandon Birthday भारतीय फ़िल्म निर्देशक रवि टंडन के जन्मदिन पर जानें इनके अर्श से फर्श तक की कहानी

मनोंरजन न्यूज डेस्क !!! रवि टंडन (अंग्रेज़ी: Ravi Tandon, जन्म- 17 फ़रवरी, 1935; मृत्यु- 11 फ़रवरी, 2022) जानेमाने भारतीय फ़िल्म निर्देशक थे। वह हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता थे।

संजीव कुमार के करीबी मित्रों में शामिल रहे रवि टंडन ने फिल्म निर्देशक आर. के. नय्यर के सहायक के रूप में काम शुरू किया था। ‘इन्क्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन’ की ओर से फिल्म निर्देशक रवि टंडन को साल 2020 में ‘ब्रज रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था।

परिचय

रवि टंडन का जन्म 17 फ़रवरी, 1935 को उत्तर प्रदेश में आगरा शहर के माइथान में एक पंजाबी फैमिली में हुआ था। वह बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपर हिट फिल्में बनाई थीं।

उनके कॅरियर में ‘नजराना’, ‘मुकद्दर’, ‘मजबूर’, ‘खेल खेल में’, ‘अनहोनी’, ‘खुद्दार’, ‘जिंदगी’, आदि फिल्में शामिल हैं। रवि टंडन ने वीना टंडन से शादी की थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं। एक बेटा राजीव जो एक्टर है और एक बेटी रवीना टंडन, जो बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। संजीव कुमार के करीबी मित्रों में शामिल रहे रवि टंडन ने फिल्म निर्देशक आर. के. नय्यर के सहायक के रूप में काम शुरू किया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *