Ravindra Jadeja BJP Membership: रवींद्र जडेजा हुए BJP में शामिल, स्टार ऑलराउंडर को मिली मेंबरशिप

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस वक्त क्रिकेट मैदान से दूर हैं. गुरुवार 5 सितंबर से शुरू हुई दलीप ट्रॉफी से भी उन्होंने ब्रेक लिया हुआ है. वैसे तो ये वक्त वो अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने एक और बड़ा कदम उठाया है. पत्नी रिवाबा के बाद रवींद्र जडेजा ने भी राजनीति में उतर गए हैं. जडेजा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. गुजरात से बीजेपी विधायक रिवाबा ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट से इसकी जानकारी दी.
पत्नी ने शेयर किया मेंबरशिप सर्टिफिकेट
गुजरात और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी इन दिनों पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है और जडेजा ने भी इसी अभियान के तहत पार्टी जॉइन की है. रिवाबा ने ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट से इसका ऐलान किया. जहां उन्होंने अपनी मेंबरशिप को रिन्यू करवाया तो वहीं उनके पति और भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने पहली बार सदस्यता ली. रिवाबा ने दोनों के मेंबरशिप सर्टिफिकेट की तस्वीरें पोस्ट की. रवींद्र जडेजा इससे पहले 2022 में गुजरात चुनाव के दौरान अपनी पत्नी के लिए प्रचार भी किया था.

#SadasyataAbhiyaan2024 pic.twitter.com/he0QhsimNK
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) September 2, 2024

जडेजा ने जून में टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से ही वो क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. उन्हें पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी. वहीं गुरुवार से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में उन्हें एक टीम में चुना गया था लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ता पहले ही उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. सेलेक्शन कमेटी ने भी उनकी इस रिक्वेस्ट को मानते हुए ब्रेक लेने की मंजूरी दी थी.
टेस्ट सीरीज से करेंगे वापसी
रवींद्र जडेजा अब इसी महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होगी, जिसमें जडेजा टीम का अहम हिस्सा होंगे. सिर्फ ये सीरीज ही नहीं, बल्कि उसके बाद होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज में भी उनका बड़ा रोल होगा. जडेजा ने अभी तक 72 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके हिस्से 294 विकेट आए हैं, जबकि 3036 रन भी उनके बल्ले से निकले हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *