RBI- FD में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, SBI ने बढ़ा दी इस स्कीम की तारीख

कुछ दिन पहले देश के सेंट्रल बैंक आरबीआई ने रेपो दरों में कोई बदलाव ना करने का फैसला किया है. जिसके बाद से फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स को फिर से नई जान मिल गई है.

हाल ही आईडीबीआई बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम्स की डेट को आगे बढ़ा दिया. अब देश के सबसे बड़े लेंडर एसबीआई ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट ​स्कीम्स की डेट को आगे बढ़ा दिया है.

एसबीआई की वीकेयर और अमृत कलश जैसी स्कीम की लास्ट डेट सितंबर 2024 कर दी है. जानकारों की मानें तो मौजूदा समय में आरबीआई की पॉलिसी रेट रिकॉर्ड लेवल पर है.

ऐसे में एफडी की बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा लंबे समय तक मिल सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एसबीआई ने अपनी स्पेशल एफडी को लेकर किस तरह के फैसले लिए हैं.

वीकेयर को लेकर बड़ा फैसला-

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एसबीआई वीकेयर स्पेशल एफडी के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है. ये एफडी स्कीम सीनियर सिटीजंस को 5 से 10 साल तक की अवधि के लिए हाई रिटर्न देती है.

एसबीआई वीकेयर को एक्स्ट्रा रिटर्न के साथ सीनियर सिटीजंस की इनकम बढ़ाने और सेफ्टी मुहैया कराने के लिए लॉन्च किया गया था. एसबीआई वीकेयर पर दी जाने वाली ब्याज दर 7.50 फीसदी है. एसबीआई वीकेयर स्कीम पहले सिर्फ 31 मार्च 2024 तक के लिए ही थी.

जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर, 2024 कर दिया है. यह योजना नई डिपॉजिट और मैच्योरिटी के बाद रिन्युअल के लिए भी अवेलेबल है. इस स्कीम के तहत ​सीनियर सिटीजंस को एफडी दरों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है.

इसका मतलब है कि नॉर्मल एफडी पर सीनियर सिटीजंस को पहले ही रेगुलर कस्टमर के मुकाबले 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलता है. एसबीआई वीकेयर पर एक्सट्रा 0.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.

एसबीआई सीनियर सिटीजंस को कराता है इतनी कमाई-

एसबीआई एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 4 फीसदी से 7.50 फीसदी रिटर्न देता है. 2 से 3 साल तक की एफडी के बीच सीनियर सिटीजंस को एफडी पर सबसे ज्यादा 7.50 फीसदी रिटर्न मिलता है.

एसबीआई अमृत कलश-

दूसरी ओर एसबीआई ने अपनी दूसरी स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश की डेडलाइन में भी इजाफा किया है. पहले इस स्कीम की डेडलाइन 31 मार्च, 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर, 2024 कर दिया गया है.

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार 400 दिन (अमृत कलश) की स्पेशल टेन्योर स्कीम की 7.10 फीसदी की ब्याज दर एक अक्टूबर 2020 से लागू है. सीनियर सिटीजंस को इस स्कीम में 7.60 फीसदी का रिटर्न मिलता है. अब ये स्कीम 30 सितंबर 2024 तक लागू रहेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *