RBI MPC Meet : लोन EMI पर फैसला होने से शेयर बाजार उछला, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी

बुधवार को आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग से पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी करीब 50 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार को उम्मीद है कि उम्मीद है कि इस बार आरबीआई एमपीसी ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकता है. ये कटौती 0.25 फीसदी की देखने को मिल सकती है. अगर ऐसा होता है शेयर बाजार में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है. वैसे आज ऑटो, आईटी और टेक कंपनियों के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है. उसका कारण भी है, विदेशी बाजारों में तेजी का माहौल देखने को मिला है. एक दिन पहले शेयर बाजार में करीब 600 अंकों की तेजी देखने को मिली थी और शेयर बाजार निवेशकों को 7.50 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.
शेयर बाजार में तेजी का माहौल
आरबीआई एमपीसी के फैसला आने से शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 172.55 अंकों की तेजी के साथ 81,802.68 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि सेंसेक्स की ओपनिंग 200 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ देखने को मिली थी. आंकड़ों के अनुसार मात्र 10 मिनट के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 81,954.58 अंकों के साथ दिन के हाई पर चला गया. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. मौजूदा समय में निफ्टी में 49.05 अंकों की तेजी देखी जा रही है और 25,062.20 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे निफ्टी 25,091.85 अंकों के साथ हाई पर भी पहुंच गया था.
किन शेयरों में तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर तेजी वाले शेयरों की बात करें तो ऑयल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर में 2.23 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स और श्रीराम फाइनेंस का शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. टेक महिंद्रा और सिपला के शेयर में क्रमश: 1.84 फीसदी और 1.45 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर गिरावट वाले शेयरों के बारे में बताएं तो ओएनजीसी के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. नेस्ले इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम, एचडीएफसी लाइफ के शेयर में 1 फीसदी से कम की गिरावट देखी जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *