RCB ने नीलामी में कर दी बड़ी गलती, खरीद लिया मोहम्मद सिराज का सबसे बड़ा दुश्मन, मुस्लिम धर्म का है कट्टर विरोधी
आईपीएल 2024 की नीलामी हाल ही में दुबई में आयोजित की गई थी. इस दौरान 77 खिलाड़ियों को खरीदा गया. नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी 6 खिलाड़ियों को खरीदा. लेकिन इस खरीदारी में उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी. ऐसा इसलिए क्योंकि नीलामी में फ्रेंचाइजी ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदा जो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का दुश्मन हो सकता है. ये खिलाड़ी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भी विवादित बयान दे चुका है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं.
Mohammed Siraj के दुश्मन पर RCB ने लुटाया पर्स
दरअसल, यहां खिलाड़ी को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का दुश्मन बताया जा रहा है. वह कोई और नहीं बल्कि यश दयाल हैं. आपको बता दें कि आरसीबी ने यश दयाल को 5 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है. पहले वह गुजरात के लिए खेलते थे. लेकिन गुजरात ने आगामी सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. फिर इसके बाद अब आरसीबी ने उन्हें नीलामी में खरीद लिया है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यश के टीम के सीनियर खिलाड़ी सिराज से मनमुटाव हो सकते है. इसके पीछे की वजह यश का मुस्लिम समुदाय के प्रति दिया गया विवादित बयान है.
यश दयाल ने लव जिहाद को लेकर पोस्ट किया
दरअसल, यश दयाल ने कुछ महीने पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लव जिहाद पर एक विवादित स्टोरी पोस्ट की थी. दिल्ली में साक्षी हत्याकांड के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट किया. मालूम हो कि हाल ही में दिल्ली में एक 16 साल की लड़की की हत्या कर दी गई थी. इसे लव जिहाद के एंगल से जोड़ा गया था. आरोपी साहिल को यूपी से गिरफ्तार किया गया.
यश दयाल भी यहीं के रहने वाले हैं. पोस्ट साक्षी के बारे में ही थी. इस पोस्ट के बाद विवाद बढ़ने लगा. विवाद बढ़ता देख क्रिकेटर ने स्टोरी डिलीट कर दी. इसके बाद खिलाड़ी की मुस्लिम समुदाय के प्रति मानसिकता दिखने लगी. अब जब ऑक्शन में आरसीबी ने यश दयाल पर दांव खेला है तो फैंस का कहना है कि यूपी के इस गेंदबाज और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच धार्मिक मतलभेद देखने को मिल सकते हैं.
ऐसा रहा है यश दयाल का आईपीएल करियर
यश दयाल ने आईपीएल में 14 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 35.46 की औसत से 13 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 10.02 रहा. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/40 रहा है. आईपीएल 2023 में उन्होंने 5 मैच खेले और 82.50 की औसत से 2 विकेट लिए. उनका इकॉनमी रेट 11.79 का रहा. साल 2022 में यश ने 9 मैचों में 26.91 की औसत से 11 विकेट लिए. यश गुजरात टाइटंस (जीटी) का हिस्सा थे.