कटरीना और रश्मिका के बाद हॉलीवुड तक पहुंचा डीपफेक का गंदा गेम, टेलर स्विफ्ट की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाए गए डीपफेक वीडियो और फोटो के मामले बढ़ते ही जा रहे है। हाल के दिनों में कई सेलेब्स के भी डीपफेक वीडियो सामने आए थे। इस तकनीक के इस्तेमाल को लेकर सरकार और लोगों की चिताएं बढ़ा दी हैं।
इस मामले में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो खूब सुर्खियों में रहा था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन डीपफेक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
हाल ही में नोरा फतेही और कटरीना कैफ के भी डीपफेक वीडियो सामने आए थे। वहीं अब इसकी आंच हॉलीवुड तक पहुंच गई है। इंटरनेशनल सिंगर टेलर स्विफ्ट भी अब इसका शिकार हो गई हैं। उनका एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर सिंगर के फैन काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
टेलर स्विफ्ट का वीडियो हुआ वायरल
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिन 25 जनवरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी टेलर स्विफ्ट की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फोटोज इतनी आपत्तिजनक हैं कि हम यहां पर शेयर नहीं कर सकते। इन फोटोज को किसने शेयर किया, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन फैंस का कहना है कि ये टेलर स्विफ्ट की प्राइवेसी और गरिमा का उल्लंघन है। कई फैंस ने कमेंट करके इसकी कड़ी निंदा की। हालांकि, टेलर स्विफ्ट ने पूरे मामले पर अभी तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। सोशल मीडिया पर ‘टेलर स्विफ्ट AI’ भी ट्रेंड हो रहा है।