Realme 12+ 5G ले सकता है 12 सीरीज में एंट्री, MIIT साइट पर आया फोन
रियलमी की नंबर सीरीज में Realme 12+ 5G भी लॉन्च किया जा सकता है। मोबाइल को कम बजट में एंट्री दी जा सकती है। बता दें कि ब्रांड 29 जनवरी को 12 प्रो और 12 प्रो प्लस लेकर आ रहा है। इससे पहले ही Realme 12 Plus 5G ने एमआईआईटी सर्टिफिकेशन पर मौजूदगी दर्ज करवाई है। इसमें फोन का डिजाइन सामने आ गया है। आइए, आगे नए मोबाइल की लिस्टिंग को विस्तार से जानते हैं।
Realme 12+ 5G एमआईआईटी लिस्टिंग
-Realme 12+ RMX3866 मॉडल नंबर के साथ चीन की MIIT सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। जबकि फोन के वैश्विक मॉडल का नंबर RMX3867 है।
-MIIT सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि फोन का डिजाइन Realme 12 Pro सीरीज जैसा है। डिवाइस ब्लू कलर में सामने आया है।
-आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं कि फोन में क्वाड कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश गोल मॉड्यूल में दिया गया है।
-बैक पैनल के बीच में एक बड़ा वर्टिकल मैटेलिक स्ट्रिप नजर आता है। प्रीमियम लुक के लिए लेदर फिनिश भी दिया जा सकता है।
-फोन के पीछे की तरफ Realme की ब्रांडिंग है। जबकि वॉल्यूम और पावर बटन राइट साइड पर हैं।
-फोटोज देख कर लगता है कि Realme 12+ में बॉक्सी चेसिस और फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है।
Realme 12 प्रो सीरीज स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
डिस्प्ले: Realme 12 Pro+ में 6.7 इंच का FHD+ कर्व AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 2,412×1,080 का पिक्सल का रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट डिजाइन मिल सकता है।
प्रोसेसर: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू लगाया जा सकता है।
रैम और स्टोरेज: फोन के लिए यूजर्स को टॉप मॉडल मॉडल में 16GB तक रैम + 1TB तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया जा सकता है। इसके साथ इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड मिल सकता है।
कैमरा: Realme 12 प्रो प्लस 200MP Periscope कैमरा से लैस रखा जाएगा। इसमें 120X जूम और 3X जूम की पेशकश होगी। वहीं, सेल्फी खींचने के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी: बैटरी के मामले में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।