Realme 13 और Realme 13 Plus भारत में लॉन्च, तगड़े प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
Realme 13 Series को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है, इस लेटेस्ट सीरीज में दो नए स्मार्टफोन्स ने एंट्री की है. कंपनी ने रियलमी 13 सीरीज में Realme 13 और Realme 13 Plus स्मार्टफोन को उतारा है. अहम खासियतों की बात करें तो इन रियलमी स्मार्टफोन्स को एआई फीचर्स और 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है.
उपलब्धता की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स की बिक्री कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart पर 6 सितंबर से शुरू होगी. 5 सितंबर तक दोनों ही फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे. सीमित समय के लिए ग्राहकों को 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट, 6 महीने तक फ्री स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और 1299 रुपये वाले वायरलेस 3 नियो नेकबैंड फ्री दिया जाएगा.
Realme 13 Price in India
इस रियलमी फोन के दो वेरिएंट्स को उतारा गया है, 8GB/128GB और 8GB/256GB. 128 जीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17 हजार 999 रुपये और 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 19 हजार 999 रुपये है.
Realme 13 Plus Price in India
इस रियलमी स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB. 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये, 8 जीबी/256 जीबी वाले वेरिएंट का कीमत 24,999 रुपये तो वहीं इस फोन के 12 जीबी/256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट के लिए 26,999 रुपये खर्च करने होंगे.
Realme 13 Specifications
डिस्प्ले: फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.72 इंच एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी जो फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन सपोर्ट करती है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
बैटरी: 45 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है.
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को जगह मिली है.
Realme 13 Plus Specifications
डिस्प्ले: 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ इस फोन में 6.67 इंच एमोलेड स्क्रीन दी गई है. ये फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट और फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है.
प्रोसेसर: रियलमी 13 सीरीज के इस प्लस वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी का इस्तेमाल हुआ है.
बैटरी: 80 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है.
कैमरा: फोन के बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया गया है.