Realme C53 से itel S24 तक, 10 हजार से कम में मिलेंगे 108MP Camera वाले ये स्मार्टफोन्स
आपका भी बजट अगर 10 हजार रुपये से कम है लेकिन फिर भी आप ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें 108MP Camera दिया हो? तो टेंशन मत लीजिए, इस प्राइस रेंज में दो ऐसे स्मार्टफोन्स आते हैं जो 108 मेगापिक्सल कैमरा ऑफर करते हैं.Realme C53 Price in India: इस रियलमी मोबाइल के 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. लेकिन इस फोन के 6GB/128GB वेरिएंट के लिए आपको 11,999 रुपये खर्च करने होंगे.
Realme C53 Specifications: इस रियलमी फोन में 108MP कैमरा के अलावा 6.74 इंच की एचडी डिस्प्ले, 5000 एमएएच बैटरी और यूनिसॉक टी612 प्रोसेसर मिलेगा.
itel S24 Price in India: इस आईटेल स्मार्टफोन के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 16GB/128GB वेरिएंट की कीमत 10,498 रुपये है.
itel S24 Specifications: इस फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के अलावा 5000 एमएएच की दमदार बैटरी, 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी91 प्रोसेसर मिलेगा.