Realme Note 50 स्मार्टफोन से उठा पर्दा, इसमें है डुअल कैमरा, रेडमी नोट सीरीज को टक्कर!

Relame Note 50 Launched: रियलमी ने बुधवार (24 जनवरी) 2024 को आखिरकार अपनी नोट सीरीज का पहला स्मार्टफोन फिलीपींस में लॉन्च कर दिया। Relame Note 50 कंपनी का लेटेस्ट फोन है। नए रियलमी नोट 50 में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है।

लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन (Realme Smartphone) में 6.74 इंच डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए Realme Phone की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Realme Note 50 price

रियलमी नोट 50 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत PHP 3,599 (करीब 6,000 रुपये) है। यह फोन फिलहाल फिलीपींस में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे मिडनाइट ब्लैक व स्काई ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। दूसरे बाजारों में रियलमी के इस फोन की कीमत व उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

इससे पहले रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट Qi Chase ने पुष्टि की थी कि नए नोट फोन को वियतनाम, थाइलैंड, इटली, बांग्लादेश और म्यांमार में उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि 2024 में कंपनी दो नए रियलमी नोट डिवाइसेज भी लॉन्च करेगी। भारतीय मार्केट में रियलमी नोट स्मार्टफोन को उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद नहीं है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *