रिकॉर्ड तोड़ सेल, इस धाकड़ कैमरे वाले फोन के दीवाने हुए लोग, मिनटों में बिक गए 1.5 लाख से ज़्यादा मोबाइल!
रियलमी ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट सीरीज़ रियलमी 12 प्रो सीरीज़ फोन लॉन्च किए हैं, और हाल ही में इसे सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था. इस सीरीज़ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ये हम नहीं डेटा कह रहा है. दरअसल रियलमी के ऑफिशियल अकाउंट से X ( पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया गया है, और यहां से मालूम हआ है कि इस सीरीज़ की 1.5 लाख से ज़्यादा यूनिट बिक गई है. बता दें कि ये डेटा सेल की पहले दिन का है. बता दें कि इस फोन को पोर्टेट मास्टर कहा जा रहा है. इस फोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है.
Realme 12 Pro की सबसे खास बात इसका कैमरा है. इसमें एक टेलीफोटो और एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसका प्राइमेरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 882 लेंस के साथ आता है, और इसमें OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 4x डिजिटल ज़ूम के सपोर्ट के साथ 32 मेगापिक्सल का Sony IMX 709 लेंस के साथ एक टेलीफोटो लेंस भी है.
Realme का लेटेस्ट मिड-रेंज फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, और इसके बॉक्स में 67W SUPERVOOC चार्जर का मिलता है जो लगभग 28 मिनट में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर सकता है.
Realme 12 Pro+ के फीचर्स
दूसरी तरफ रियलमी 12 प्रो+ में भी कई खास फीचर्स मिलते हैं. कैमरे के तौर पर रियलमी के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें OIS-असिस्टेड 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, OIS-असिस्टेड 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड यूनिट है.