Red Lines on Car Glass: कार के पिछले शीशे पर कंपनी क्यों देती है लाल लाइन? क्या है इनका काम?

आप लोगों ने गाड़ियों के पिछले शीशे पर लाल रंग की लाइन तो बहुत बार देखी होगी, लेकिन क्या आपको इन लाइनों का मतलब पता है? क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर कंपनियां क्यों शीशे पर लाल रंग की ये लाइन देती हैं, आखिर इन लाइनों का काम क्या है? ये सिर्फ लाल लाइन नहीं बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए दिया गया एक बहुत ही जरूरी सेफ्टी फीचर है.
कार निर्माता कंपनियां सभी वेरिएंट्स में Car Defogger की सुविधा ऑफर नहीं करती हैं, इस सेफ्टी फीचर को केवल कुछ ही वेरिएंट्स में दिया जाता है. बेस वेरिएंट के बजाय कंपनी का ये सेफ्टी फीचर गाड़ी के टॉप वेरिएंट्स में देखने को मिलता है. आइए जानते हैं कि आखिर ये सेफ्टी फीचर किस तरह से काम करता है और इस फीचर से आपको क्या फायदा होगा?
Car Defogger Work: क्या करा है डीफॉगर?
गाड़ी के पिछले शीशे पर दी लाइनों को डिफॉगर नाम से जाना जाता है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये लाल रंग की लाइनें किस तरह से सेफ्टी करने में मदद करती हैं? ये फीचर उस वक्त काम आता है जब गाड़ी के पिछले शीशे पर सर्दियों में और बारिश के मौसम में भाप जमने लगती है.
डीफॉगर चलाने से पहले शीशे पर भाप जमने की वजह से पीछे आ रही कार दिख नहीं पाती लेकिन भाप हटने के बाद कार चालक को पीछे आ रही गाड़ी का व्यू क्लियर दिखने लगता है.
जिस भी गाड़ी में कंपनी की तरफ से डीफॉगर फीचर दिया जाता है, उन गाड़ियों में इस फीचर को ऑन करने के लिए एक बटन भी मिलता है. बटन ऑन करने के बाद इन लाल रंग की लाइनों से हीट निकलने लगती है जो हमें नहीं दिखती लेकिन पलभर में शीशे पर जमी भाप को गायब करने में मदद करती है. कुल मिलाकर लाल रंग की ये लाइनें गाड़ी के पिछले शीशे पर क्लियर व्यू देने में मदद करती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *