रेड मीट, सुअर का मांस बढ़ाती है प्रजनन छमता

पोषण विशेषज्ञों का कहना है कि रेड मीट में मिलने वाला पोषक तत्व प्रजनन क्षमता को बढ़ाता है और परिवार बढ़ाने की चाहत रखने वाले दंपतियों के स्वास्थ के लिए लाभदायक है। वेबसाइट `फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके` के अनुसार रेड मीट और सूअर के मांस का सेवन इस संदर्भ में फर्क पैदा करने वाला साबित हो सकता है।

मीट एडवाइजरी पैनल के कैरी रक्सटन का कहना है, “उम्र दराज महिलाएं तथाकथित प्रसंगों में प्रजनन क्षमता को रेड मीट से जोड़कर बताती रही हैं, तथा परिवार बढ़ाने की चाहत रखने वाले दंपति को भोजन में इसे शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने की परंपरा देखी जा सकती है। अब वैज्ञानिक शोधों के जरिए भी इस बात की पुष्टि हो गई है कि रेड मीट में पाया जाने वाला पौष्टिक तत्व वास्तव में प्रजनन क्षमता बढ़ाता है।”

इसी तरह सूअर का मांस सेलेनियम का बेहतरीन स्रोत है, तथा वयस्कों में सेलेनियम के स्तर में वृद्धि करता है, जो सामान्य प्रजनन क्षमता को बढ़ा देता है।

विटामिन बी6 को प्रजनन और गर्भधारण की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है और रेड मीट में विटामिन बी6 पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है।

रक्सटन ने अपने शोध में बताया, “वयस्कों को सप्ताह में 500 ग्राम रेड मीट के सेवन की सलाह दी जाती है। इस तरह सप्ताह में चार या पांच बार विभिन्न पशुओं के मांस युक्त भोजन का सेवन करना चाहिए।

 

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *