Redmi Pad टैबलेट हो गया सस्‍ता! 3 हजार रुपये तक प्राइस में कटौती, जानें डिटेल

शाओमी के ब्रैंड रेडमी का टैबलेट सस्‍ती कीमत में खरीदा जा सकता है। Redmi Pad जिसे अक्‍टूबर 2022 में लॉन्‍च किया गया था, उसकी कीमतें भारत में कम कर दी गई हैं। यह टैबलेट 3 रैम और स्‍टोरेज वेरिएंट्स में आता है। सभी मॉडल के दाम कम हुए हैं। इसका फायदा विशेषरूप से स्‍टूडेंट्स उठा सकते हैं, जिन्‍हें ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बड़ी स्‍क्रीन वाली डिवाइस चाहिए। रेडमी पैड में 10.61 इंच का 2K डिस्‍प्‍ले है। यह 90 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।

Redmi Pad New Price 

Redmi Pad को भारत में 3GB+64GB मॉडल के लिए 14,999 रुपये में लॉन्‍च किया गया था। इसका 4GB+128GB मॉडल लॉन्‍च के वक्‍त 17,999 रुपये का था और सबसे टॉप मॉडल 6GB+128GB को 19999 रुपये में पेश किया गया था।

नई कीमतें बिलकुल अलग हैं। 3GB+64GB मॉडल को अब 2 हजार रुपये कम में 12,999 रुपये में लिया जा सकता है। 4GB+128GB मॉडल को 3 हजार रुपये कम में 14,999 में लिया जा सकता है। सबसे टॉप मॉडल भी 3 हजार रुपये सस्‍ता हो गया है और 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यह टैब, ग्रेफाइट ग्रे, मूनलाइट सिल्‍वर और मिंट ग्रीन कलर ऑप्‍शंस में आता है।

Redmi Pad specifications, features 

एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलने वाले Redmi Pad में 10.61 इंच का डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इस टैब में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर की ताकत है। 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो 1080p रेजॉलूशन में रिकॉर्डिंग कर सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा 105 डिग्री व्यू के साथ इसमें है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *