Redmi का सरप्राइज! 7500 रुपये से कम में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी और 6.71 इंच बड़ी स्क्रीन वाला फोन
Redmi A3 launched: शाओमी के सब-ब्रैंड रेडमी ने भारत में नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Redmi A3 कंपनी का नया किफायती फोन है जो महंगे फोन जैसा दिखता है। रेडमी ए3 स्मार्टफोन को 7500 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है।
Redmi के इस फोन में 5000mAh बैटरी, 128 जीबी तक स्टोरेज और 6 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें नए रेडमी फोन (Redmi Phone) में क्या-कुछ है खास।
Redmi A3 Features
रेडमी ए3 स्मार्टफोन कंपनी के रेडमी ए2 का अपग्रेड वेरियंट है। Redmi A3 कंपनी की नई Halo डिजाइन के साथ आता है। इसमें रियर पर एक राउंडेड कैमरा मौजूद है जो आपको शाओमी के महंगे अल्ट्रा फ्लैगशिप फोन्स की याद दिलाएगा। शाओमी का कहना है कि मिडनाइट ब्लैक और लेक ब्लू कलर को ग्लास जबकि ऑलिव ग्रीन कलर वेरियंट को फेक लेदर से बनाया गया है।
Redmi A3 स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस हैंडसेट में 6.71 इंच डिस्प्ले दी गई है जो 720 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। रेडमी ए3 में मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दिया गया है।
हैंडसेट में 6 जीबी तक रैम मिलती है। फोन में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी ए3 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 Go Edition के साथ आता है।