रील वाले दूल्हे ने सुनाई Success Story, बताया हर महीने कितनी होती है कमाई
सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक शख्स काफी वायरल हुआ. उसे इंटरनेट पर लोगों ने नया नाम दिया- ‘रील वाला दूल्हा.’ इन्होंने अपनी शादी पर ही इतनी रील्स बना लीं, कि लोगों को शक होने लगा कि ये असली शादी थी या नकली. वहीं कुछ लोगों ने तो इतना तक कह दिया कि इन्होंने रील्स बनाने के लिए ही शादी की है. पूरा इंटरनेट उनकी शादी की रील्स से भर गया था. वो बिहार से हैं.
इंटरनेट पर राजा व्लॉग के नाम से मशहूर इस शख्स ने एक प्लेटफॉर्म पर अपनी कहानी शेयर की है. यहां उन्होंने बताया है कि कैसे सोशल मीडिया की दुनिया में सफलता हासिल की और आज उनकी कितनी कमाई है.
राजा ने बताया कि वो पढ़ाई के दौरान ही वीडियो बनाने लगे थे. मगर लोगों से खूब ताने मिलने लगे. राजा पढ़ाई के लिए कानपुर गए. जब इन्हें पता चला कि पिता फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं, तो काफी दुख हुआ. 12वीं कक्षा में फेल हुए मगर वीडियो बनाना जारी रखा.राजा एक्टिंग भी करना चाहते थे. मगर उन्होंने हार नहीं मानी और फेल होने के बाद एक चैनल बनाया. यहां वो मनोरंजन से जुड़े वीडियो बनाने लगे. लेकिन तीन वीडियो कॉपी करने के बाद चैनल रिमूव हो गया. गुजरात के किसी शख्स के तीन वीडियो कॉपी किए थे. इससे एक साल की मेहनत खराब हो गई. चैनल से कुछ पैसा भी नहीं मिला.
इसके बाद टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे राजा बिहार में अपनी नई पहचान बनाने लगे थे. यहां उनके 8 लाख फॉलोअर्स हो गए थे. मगर फिर टिकटॉक भी बंद हो गया. लोगों के तानों से परेशान होकर राजा ने जान देने का सोच लिया था. लेकिन फिर हिम्मत की. एक बैंक में नौकरी करने लगे. मगर वहां दिल नहीं लगा तो नौकरी छोड़ दी. परिवार ने भी साथ छोड़ दिया. दोस्त ने भी धोखा दिया.
उन्हें दोस्त ने नौकरी के नाम पर अंबाला आने को कहा. इसके लिए राजा ने पिता से 3500 रुपये लिए थे. बाद में पता चला कि ये नेटवर्क मार्केटिंग है. इससे उनके काफी पैसे भी खर्च हो गए. तब एक शख्स ने उनकी मदद की, पैसे दिए. तब राजा 15 साल के थे और पढ़ाई भी छोड़ चुके थे. इसके बाद पिता के साथ मजदूरी की. मगर इस काम में दिल नहीं लगा. एक और यूट्यूब चैनल बनाया.