ईशान किशन की वापसी को लेकर सवाल और ज्यादा गहराया, द्रविड़ की शर्त को नहीं किया पूरा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी को लेकर सवाल और गहराता जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही ईशान किशन मैदान से दूर हैं. यह साफ नहीं है कि ईशान किशन की मैदान पर वापसी कब होगी. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान किशन जब वापसी करना चाहेंगे तो वह घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ जाएंगे. लेकिन ईशान किशन अभी तक रणजी ट्रॉफी में झारखंड की ओर से खेलते हुए नज़र नहीं आए. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ईशान किशन ने मानसिक तनाव की वजह से टीम से नाम वापस ले लिया था.

ईशान किशन की वापसी को लेकर सवाल और गहरा तब हो गया जब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. इसके बाद सिलेक्टर्स ने पहले दो टेस्ट में भी ईशान किशन की बजाए ध्रुव जोरीयाल को मौका देने का फैसला किया. टेस्ट सीरीज में किशन को जगह नहीं मिलने पर जब टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”किशन जब भी वापसी करना चाहेंगे तो वह घरेलू क्रिकेट में नज़र आ जाएंगे.”

किशन की वापसी पर सवाल

लेकिन किशन ने अभी तक झारखंड की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए अपना नाम नहीं दिया है. किशन के नहीं खेलने का मतलब यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों के लिए भी उनकी टीम में वापसी नहीं होगी. यह सवाल भी गंभीर हो गया है कि क्या ईशान किशन इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नज़र आएंगे. हालांकि किशन के पास टी20 टीम में जगह बचाए रखने का मौका है. किशन अगर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो फिर उनकी टीम में वापसी की पूरी संभावना है. ऋषभ पंत के नहीं खेलने की स्थिति में किशन का टी20 वर्ल्ड कप में दावा और मजबूत हो जाएगा. ईशान किशन विकेटकीपिंग के साथ ओपनर की भूमिका निभाने का विकल्प भी देते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *