Relationship Tips:लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी क्यों टूट जाता है रिश्ता

Relationship Tips: जब दो लोग एक साथ रिश्ते की शुरूआत करते हैं तो वो यही चाहते हैं कि उन्हें जीवनभर अपने पार्टनर का साथ मिले. वो अपने साथी के साथ कई सपने देखने लग जाते हैं लेकिन अचानक से रिश्ता टूटने पर उन्हें काफी दुख और अफसोस का सामना करना पड़ जाता है. कुछ कपल ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हमें ये लगता है कि ये दोनों तो हमेशा ही साथ रहेंगे लेकिन इसके बाद भी जब ये रिश्ता टूट जाता है तो फिर किसी को विश्वास नहींं होता है. लेकिन अक्सर लोगों के मन में या सवाल आता है कि जब दोनों के बीच इतना प्यार है तो फिर ब्रेकअप क्यों.
रिश्ता टूटने के पीछे कई सारी वजहें शामिल हो सकती है, कई बार भरपूर प्यार और लगाव होने के बाद भी रिश्ता लंबे समय तक चल नहीं पाता है. वहीं हर रिश्ते में एक वक्त ऐसा आता है जहां दोनों में से किसी एक पार्टनर को ये लगने लगता है कि अब वो इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे. लेकिन इसी वक्त आपको समझदारी से काम लेने की जरूरत पड़ती है. इस वक्त रिश्ते को तोड़ देने की जगह आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कैसे उसे बरकरार रखा जाए. आइए जानते हैं आखिर क्यों लंबे समय तक साथ रहने के बाद भी क्यों टूट जाता है रिश्ता.
बातचीत में आ जाती है कमी
जब भी कोई रिश्ता शुरू होता है तो कपल एक दूसरे को खूब समय देते हैं और बातचीत करते हैं लेकिन समय के साथ पार्टनर एक दूसरे से बातचीत करना कम कर देते हैं. जिस वजह से कई बार वो एख दूसरे की भावनाओं को समझ नहीं पाते हैं और उन के बीच मतभेद शुरू हो जाते हैं. ये लड़ाईयां आगे चलकर अलगाव की वजह बन जाते हैं.
रिस्पेक्ट न मिलना
रिश्ते में जितना जरूरी प्यार है उतना ही जरूरी है एक दूसरे की इज्जत करना. रिश्ते के किसी मोड़ पर आकर जब कपल को ये लगने लगता है कि उन्हें इस रिलेशनशिप में सम्मान नहीं मिल रहा है तो वो इससे बाहर निकलना ही बेहतर समझते हैं.
विश्वास में आ जाती है कमी
विश्वास किसी भी रिश्ते की नीव होती है, इसमें कमी आने पर कोई भी रिश्ता लंबे समय तक चल नहीं पाता है. इशलिए लंबे समय तक रिश्ते को बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर पर भरोसा करें.
कई मामलों में पैसों की कमी भी वजह बन जाती है
आजकल के बदलते दौड़ में अधिकतर रिश्ते पैसों के दम पर ही चल रहे होते हैं, ऐसे में अगर दोनों में से किसी एक की आर्थिक स्थित टीक न होने पर ब्रेकअप की संभावनाएं बढ़ जाती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *