Relationship Tips: लड़की से बात करते समय रखें कुछ बातों का खास ध्यान, इन टिप्स से आपको मिलेगा कॉन्फिडेंस
किसी से पहली बार बात करना किसी टास्क से कम नहीं है। खासकर अनजान लड़कियों से मिलने पर ज्यादातर लोग काफी असहज महसूस करते हैं।
वहीं कुछ लड़के किसी लड़की से पहली बार बात करते समय (how to start conversation) बहुत घबराते हैं। लेकिन आप कुछ टिप्स ट्राई करके फीमेल फ्रेंड (female friend) से बात कर सकते हैं बल्कि इन टिप्स को अपनाने से आपको कॉन्फिडेंस भी महससू होगा।
बता दें कुछ लड़के पहली बार के दौरान अक्सर लड़की से खुलकर बात नहीं कर पाते हैं (how to impress a girl) जिसकी वजह से आपका इंप्रेशन खराब हो जाता है।
ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे लड़कों को लड़की से बात करते समय (ladki se baat krte samay in baton ka rakhe dyan)किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
किसी लड़की से बात करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान:-
इंट्रोडक्शन (introduction)है जरूरी-
किसी भी लड़की से मिलने पर लोग अक्सर बात करने में नर्वस रहते हैं | ऐसे में आप हेलो से बात शुरू कर सकते हैं। ऐसा करके आप लड़की को कम्फर्टेबल (how to make someone comfortable) भी फील करा सकते हैं। वहीं बातचीत को बोरिंग न बनान के लिए आप किसी सवाल के साथ भी बात शुरू कर (ladki se baat karne ka tarika) सकते हैं।
ओवर एक्टिंग (over acting)करने से बचें-
कई बार अंजान लोगों को इंप्रेस करने के लिए लोग काफी ओवर एक्टिंग (over acting)करने लगते हैं। लेकिन आपका बनावटीपन फ्रेंड को बुरा लग सकता है। इसलिए फीमेल फ्रेंड के सामने खुद को (ladki se baat kaise kare) ओरिजनल ही रखें।
तारीफ करने में न करें संकोच-
ज्यादातर लोगों को अपनी तारीफ अच्छी लगती है। ऐसे में अगर आप किसी लड़की से मिल रहे हैं तो उसकी तारीफ करें लेकिन ध्यान रहे कि झूठी तारीफ बिल्कुल भी न करें. बता दें लड़की की तारीफ करने (ladkiyo ki tarif kaise kare )से उसको अच्छा फील करेगी। और आप उससे खुलकर बात भी कर पाएंगे।