Reliance Jio: बढ़ गई 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी, अब 30 दिनों तक उठाएं फायदा

Reliance Jio 349 Plan Details: रिलायंस जियो ने हाल ही में रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं. टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया है. हालांकि, जियो के एक फैसले ने यूजर्स को बड़ी राहत दी है. टेलीकॉम कंपनी ने 349 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है. अब इस प्लान को खरीदने पर आपको पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी बढ़ाना ग्राहकों को अपनी तरफ बनाए रखने के लिए काफी अहम हो सकता है. जियो अब इस प्लान को Hero 5G के नाम से ऑफर कर रही है.
रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी बढ़ाना एक बड़ा बदलाव है. कंपनी के मुताबिक, कस्टमर फीडबैक के आधार पर वैलिडिटी को बढ़ाया गया है. जियो ने डेली, मंथली और सालाना प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में इजाफा किया है. लेकिन 30 तक वैलिडिटी का बढ़ना जियो यूजर्स को थोड़ी राहत देने का काम करेगा. रिलायंस जियो के इस प्लान में आपको क्या-क्या मिलेगा? आइए जानते हैं.
Reliance Jio 349 प्लान की डिटेल्स
रिलायंस जियो के 349 रुपये के रिचार्ज प्लान में फेरबदल के बाद यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगा. पहले इस रिचार्ज को कराने पर केवल 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. हर दिन 2GB डेटा को बरकरार रखा गया है, लेकिन वैलिडिटी बढ़ने से अब आपको कुल 60GB डेटा मिलेगा. पहले यह केवल 56GB डेटा था.
रिलायंस जियो 349 रुपये का प्लान. (Reliance Jio)
जिन इलाकों में जियो ने True 5G सर्विस को जारी कर दिया है, वहां अनिलिमिटेड 5G इंटरनेट का भी फायदा उठाया जा सकता है.
इतने महंगे हुए Jio के रिचार्ज प्लान
बीते महीने रिचार्ज प्लान महंगे करने के बाद कई प्लान के दाम बदल गए. 1GB डेटा प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 209 रुपये से बढ़कर 249 रुपये हो गई. 84 दिन की वैलिडिटी वाले 666 रुपये के रिचार्ज प्लान में 1.5GB डेटा हर दिन मिलता था, जिसका दाम बढ़कर 799 रुपये हो गया. इसके अलावा 2,999 रुपये के सालाना प्रीपेड प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा मिलता था. अब इस प्लान की कीमत 3,599 रुपये हो गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *