Remal Cyclone: च्रकवात से लेकर भूकंप तक, सरकारी ऐप Sachet देता है पल-पल का अलर्ट

रेमल तूफान का पश्चिम बंगल और बांग्लादेश में साफ असर देखा जा सकता है. इससे निपटने के लिए सरकार भी पूरी तरह तैयार है. रेमल तूफान एक प्राकृतिक आपदा है, और ऐसी आपतदाओं से बचने के लिए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) हमेशा अलर्ट मोड पर रहती है. चक्रवात, भूकंप, हीटवेव आदि जैसे नेचुरल डिजास्टर के लिए NDMA ने एक ऐप SACHET डेवलप किया है. इमरजेंसी में ये ऐप लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से जुड़े अलर्ट भेजता है.
SACHET एक नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल है. इसका मोबाइल ऐप भी आप डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA)ने तैयार किया है. इसका मकसद लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित अलर्ट और जानकारी प्रदान करके इन आपदाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में बेहतर एक्शन लिया जा सके.
आपदा के दौरान SACHET ऐप का काम
लोकेशन बेस्ड अलर्ट: ऐप आपके GPS लोकेशन का इस्तेमाल करके आपको आपके आसपास के क्षेत्रों में होने वाली संभावित आपदाओं के बारे में रियल-टाइम अलर्ट भेजता है. इसमें भूकंप, बाढ़, तूफान, सूखा, और चक्रवात जैसी आपदाएं शामिल हैं.
मौसम अपडेट: ये ऐप आपको तापमान, बारिश, हवा की स्पीड और एयर क्वालिटी सहित आपके क्षेत्र के लिए लेटेस्ट मौसम का पूर्वानुमान बताता है. यह जानकारी आपको खराब मौसम से जुड़े खतरों से बचने में मदद कर सकती है.
डिजास्टर मैनेजमेंट गाइड: ऐप में कई तरह की आपदाओं के लिए क्या करें और क्या न करें, फर्स्ट एड एडवाइस, और इमरजेंसी कॉन्टेक्ट जानकारी समेत डिजास्टर मैनेजमेंट से संबंधित गाइडलाइंस का एक बड़ा कलेक्शन मिलता है.
मल्टीपल लैंग्वेज: देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले इस ऐप का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. इसमें मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट है, यानी आप हिंदी और इंग्लिश के अलावा इस ऐप को कई दूसरी भारतीय भाषाओं में भी चला सकते हैं.
रेमल चक्रवात से बचने में मदद करेगा SACHET ऐप
तूफान की चेतावनी: ऐप आपको रेमल चक्रवात के आने से पहले ही सचेत कर सकता है, जिससे आपको सुरक्षित स्थान पर जाने और जरूरी तैयारी करने का समय मिलेगा. रियल टाइम अलर्ट के साथ आप खुद को और अपनी फैमिली को सुरक्षित रख सकते हैं. सरकार की तरफ से मिलने तूफान संबंधी अपडेट्स पर नजर बनी रहती है.

जानिए चक्रवात आने से पहले आप क्या तैयारी रखें और अपने घर को चक्रवात से सुरक्षित कैसे रखें।
याद रहे : तैयारी में ही समझदारी !#cycloneremal #BeAlert@Indiametdept @DDNewslive @airnewsalerts @PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/Merp1f25VB
— NDMA India | राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (@ndmaindia) May 26, 2024

सचेत की ऑफिशियल वेबसाइट ( पर जाकर आप अलर्ट देख सकते हैं. इसके अलावा सेचत की ऑफिशियल ऐप भी है जिसे गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *