Renault Duster ने पेश की अपनी नई डस्टर की तस्वीरें और लुक्स Hyundai Creta और Seltos से होगा मुकावला

भारत में लोगों को एसयूवी कारें काफी पसंद आ रही हैं। हर वाहन निर्माता इस सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना चाहता है। रेनॉल्ट की नजर देश के एसयूवी बाजार पर भी है।

कंपनी डस्टर के नए मॉडल पर काम कर रही है। इस मॉडल को भारत में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है। हाल ही में नई डस्टर की तस्वीरें लीक हुई थीं। आइए देखें कि नया डस्टर मॉडल हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी को कैसे टक्कर देगा।नई डस्टर एसयूवी रेनॉल्ट की डेसिया डस्टर पर आधारित होगी। इस एसयूवी को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। आने वाली एसयूवी डिजाइन और फीचर्स के मामले में डेसिया डस्टर के काफी करीब होगी। ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों से एसयूवी के स्टाइल और लुक का अंदाजा लगाना आसान है।

नई रेनॉल्ट डस्टर: डिज़ाइन और विशेषताएं
नया रेनॉल्ट डस्टर मॉडल बड़े पहियों और बड़ी ग्रिल के साथ आएगा। इसकी डिज़ाइन भाषा पुरानी डस्टर से ली गई है लेकिन कार में त्रिकोणीय टेल लैंप और बूट लिड दिखाई देते हैं। इंटीरियर में डुअल डिजिटल डिस्प्ले, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ग्रे और ब्लैक केबिन और सेंटर कंसोल है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *