Republic Day 2024 कर्तव्य पथ पर पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले में होती हैं दुनिया की सबसे सेफेस्ट कारें

आज देश 75वां गणतंत्र दिवस (75वां गणतंत्र दिवस 2024) मना रहा है और आज पूरी दुनिया दिल्ली की कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षमताओं को देखने जा रही है।

इन सबके बीच लोगों की नजरें दुनिया के सबसे ताकतवर राजनेताओं में से एक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले पर होंगी, जिसमें कई हाई सिक्योरिटी गाड़ियां होंगी और पीएम खुद 10 रुपये की लग्जरी एसयूवी लैंड रोवर चलाएंगे. करोड़. रेंज रोवर सेंटिनल पर सवार होकर आएंगे।

पीएम मोदी का सुरक्षा काफिला

पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले में लैंड रोवर रेंज रोवर सेंटिनल के साथ-साथ टोयोटा लैंड क्रूजर, मर्सिडीज-बेंज मेबैक एस650 गार्ड, मर्सिडीज-बेंज एस600 पुलमैन गार्ड, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 760 और टोयोटा फॉर्च्यूनर सहित अन्य वाहन शामिल हैं, जिनमें से कई बुलेट प्रूफ हैं और इनमें दुनिया भर में परीक्षण किया गया। सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात ये गाड़ियां दुनिया की सबसे सुरक्षित कारें मानी जाती हैं। पीएम की रेंज रोवर एसयूवी में बुलेट प्रूफ ग्लास, वाहन के टुकड़े से सुरक्षा और एस्केप सिस्टम समेत कई खास फीचर्स हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *