RGKar Case: दिल्ली में डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने दिया सुरक्षा का भरोसा

कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या के बाद देशभर के कई अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे. लेकिन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अपना हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया है. सरकार की ओर से उनकी मांग को मान लिए जाने के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई.
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, दिल्ली के अध्यक्ष अविरल माथुर ने कहा, “हमने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और अपनी संशोधित मांगें उनके सामने रखीं. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वे डॉक्टरों के काम के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराएंगे.” माथुर ने कहा, “उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि हमारी मांगों को समयबद्ध तरीके से देखा जाएगा. एक समिति बनाई जाएगी और हम उसका हिस्सा होंगे. हमारी सभी मांगें स्वीकार कर ली गई हैं, इसलिए, फोर्डा हड़ताल वापस ले रहा है.”
इससे पहले फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) ने कहा था कि वह स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर संगठन अपनी हड़ताल जारी रखेगा. कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद यह हड़ताल शुरू की गई थी.
एफओआरडीए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए कहा, “केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा संरक्षण अधिनियम पर कोई आश्वासन नहीं होने तक कोई वापसी नहीं होगी. हमारी मांगें अधूरी हैं. जब तक हमारी मांगें पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर ली जातीं, हम हड़ताल जारी रखेंगे.”
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की नृशंस हत्या के विरोध में देश के कई सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. इसकी वजह से ओपीडी और गैर-आपातकालीन सर्जरी सहित वैकल्पिक सेवाएं बाधित हो गईं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *