बाइक पर धड़धड़ाते जा रहा था बुजुर्ग कपल, ट्रैफिक पुलिस ने रोका, कहा- बहुत दिनों से तलाश थी…
आज के समय में सड़क हादसों की संख्या काफी बढ़ गई है. आए दिन कहीं ना कहीं रोड एक्सीडेंट्स के न्यूज सुनने को आते ही रहते हैं. ट्रैफिक पुलिस लोगों को सड़क हादसों से बचने के उपाय बताते रहते हैं. बाइक चालकों से हेलमेट लगाने को, कार चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की जाती है. लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आते. बिहार के सिकंदरपुर का एक वीडियो लोगों को अवेयर करने के लिए खुद ट्रैफिक पुलिस ने शेयर किया.
सड़क पर जाते एक बुजुर्ग कपल को जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका, तो सबको यही लगा था कि पक्का अब इस दम्पति का चालान कटेगा. ट्रैफिक पुलिस ने इस दम्पति को रोककर जो काम किया, उसने सबको हैरान कर दिया. पुलिस ने इनका चालान नहीं काटा. इसकी जगह पहले तो पुलिस ने महिला को गुलाब का फूल उसके पति के हाथों दिलवाया, इसके बाद बुजुर्ग को हेलमेट गिफ्ट की.
हाथ जोड़कर किया स्वागत
वीडियो में पहले ट्रैफिक पुलिस ने सड़क से जाते इस कपल की बाइक को रुकवाया. इसके बाद बड़े इज्जत के साथ दोनों के सामने हाथ जोड़ लिए. पुलिस ने कपल को समझाया कि बाइक चलाते हुए हेलमेट पहनना दोनों के लिए ही जरुरी है. अगर कोई हादसा हो जाए, तो ये हेलमेट जान बचा सकता है. पुलिस ने कपल को गुलाब का फूल भी दिया.
ठंड में दिया एक और गिफ्ट
हेलमेट और गुलाब देने के बाद पुलिस ने बुजुर्ग की बाइक के ऊपर एक स्टिकर लगाया. ये स्टिकर ठंड में कुहासे से बचने के लिए लगाया जाता है. ये स्टिकर जरा सी रोशनी पड़ते ही चमकने लगता है. इससे सामने से आते दूसरे वाहन बाइक देख लेते हैं और हादसा नहीं होता. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वो कई दिनों से ऐसे किसी कपल की तालश कर रहे थे. अब इनके जरिये बाकी लोगों को भी अवेयर किया जाएगा ।