RIL AGM से पहले मुकेश अंबानी को मोटा नुकसान, डूब गए 10,214 करोड़

गुरुवार दोपहर 2 बजे देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी 35 लाख निवेशकों को संबोधित करेंगे. वैसे उससे पहले मुकेश अंबानी की कंपनी को शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के दौरान 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. वास्तव में कंपनी के शेयरों में बुधवार को 0.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जिसका असर कंपनी के मार्केट कैप में भी देखने को मिला. वैसे पिछले साल के एजीम से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों में 22 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बुधवार को एजीएम से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेसरों में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.
कंपनी के शेयरों में गिरावट
बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार रिलायंस के शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 2985.35 रुपए पर आ गए. वैसे दोपहर बाजार बंद होने 15 मिनट पहले कंपनी के शेयर 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 2993.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है. वैसे एक दिन पहले कंपनी का शेयर 3000.45 रुपए पर बंद हुआ था. 8 अगस्त को कंपनी का शेयर 3,217.90 रुपए के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था.
एक साल में 22 फीसदी से ज्यादा का उछाल
पिछले साल यानी 2023 में कंपनी का एजीएम 28 अगस्त को हुआ था. बाजार बंद होने के बाद कंपनी का शेयर 2,442.55 रुपए पर था. जिसमें आज तक 22 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. खास बात तो ये है कि कंपनी के मार्केट कैप में 3.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. एक्सपर्ट के अनुसार रिलायंस का शेयर 3500 रुपए तक पहुंच सकता है.
कंपनी को 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
बुधवार को शेयरों में गिरावट की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के मार्केट कैप में 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 20,29,540.61 करोड़ रुपए पर था, जो कारोबारी सत्र के दौरान घटकर 20,19,326.79 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि कंपनी को कारोबारी सत्र के दौरान 10,213.82 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *