रिंकू सिंह दिलाएंगे इशान किशन को टी20 विश्व कप का टिकट? यशस्वी जायसवाल और जितेश शर्मा पर खतरा
टीम इंडिया को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में लंबे समय से युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे फिनिशर की तलाश थी। रिंकू सिंह के बाद से ऐसा लग रहा है कि टीम की तलाश खत्म हो गई है। अपने छोटे से करियर में ही रिंकू ने दिखा दिया है कि उनमें क्या क्षमता है? वह अबतक 15 टी20 मैच खेले हैं। 11 में से 7 पारी में वह नॉट आउट रहे हैं। उनकी औसत 89 की है और स्ट्राइक रेट 176.24 का है।
अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में रिंकू सिंह की बल्लेबाजी 5वें ओवर में ही आ गई थी। रिंकू ने कप्तान रोहित शर्मा के मिलकर 190 रन की साझेदारी की। उन्होंने परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी की। रिंकू का यह प्रदर्शन देखकर लगता है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में जरूर चुने जाएंगे और प्लेइंग 11 में भी होंगे। हालांकि, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के आने के बाद वह प्लेइंग 11 में कैसे आएंगे यह बड़ा सवाल है।
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के आने के बाद टीम कॉम्बिनेशन
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के आने के बाद रिंकू सिंह को प्लेइंग 11 में जगह देने के लिए ओपनर विकेटकीपर को खिलाना होगा। ऐसा नहीं होने पर रिंकू की जगह नहीं बन पाएगी। एक बार टीम कॉम्बिनेशन पर नजर डालें तो यह साफ पता चल जाएगा। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या के बाद रिंकू सिंह और जितेश शर्मा या संजू सैमसन को मौका दें तो फिर 4 गेंदबाज खिलाने का ही ऑप्शन होगा।
क्या केवल 3 गेंदबाज खिलाएगी टीम इंडिया
इसमें रविंद्र जडेजा या अक्षर पटेल को जोड़ लें तो सिर्फ 3 गेंदबाज को ही खिला पाएंगे। इस प्लेइंग 11 में हार्दिक पंड्या भी हैं जो गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन वह अभी चोटिल हैं। फिट होने के बाद वह गेंदबाजी करेंगे या नहीं यह साफ नहीं है। करेंगे तो क्या 4 ओवर करेंगे यह भी बड़ा सवाल है। इससे भी बड़ा सवाल है कि क्या टीम मैनेजमेंट केवल 3 फुल टाइम गेंदबाज के साथ उतरने का रिस्क लेगा?
कैसे बन सकती है इशान किशन की प्लेइंग 11 में जगह
अगर टीम मैनेजमेंट 4 गेंदबाज खिलाने की सोचता है तो ऐसे खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में जगह बनेगी जो विकेटकीपर हो और ओपनिंग करे। ऐसे में इशान किशन की टीम में एंट्री हो सकती है। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया तो यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा और संजू सैमसन की टीम से छुट्टी हो सकती है। इशान के आने पर रिंकू सिंह को छठे नंबर पर बल्लेबाजी मिलेगी और 4 गेंदबाज खिलाने का ऑप्शन होगा।