Road Accident: अगर आपकी कार/बाइक से कोई एक्सीडेंट कर दे तो जेल किसे होगी, मालिक या आपको
पुणे में हुए पोर्शे हादसे के कुछ ही घंटों बाद जब नाबालिग को बेल मिल गई तब राष्ट्रीय स्तर पर लोगों में इस मामले को लेकर आक्रोश नजर आया. नाबालिग ने नशे की हालत में गाड़ी से टक्कर मारी जिससे कि दो लोगों की जान चली गई, इस हादसे में गलती किसकी है? कार चलाने वाले नाबालिग की या फिर उसके पिता की जिन्होंने उसे कार की चाबी दी?
आप भी अगर अपनी गाड़ी या फिर बाइक की चाबी किसकी को चलाने के लिए देते हैं तो आप लोगों को इस सवाल का जवाब पता होना चाहिए? कि अगर आपकी कार या बाइक से किसनी ने किसी को टक्कर मार दी और अगर उस व्यक्ति की जान चली गई तो किसे कसूरवार समझा जाएगा और किसे सजा होगी?
बहुत से माता-पिता अपनी कार की चाबी बिना सोचे-समझे अपने नाबालिग बच्चों को चलाने के लिए दे देते हैं, आप भी अगर ऐसा कुछ करते हैं तो जान लीजिए आखिर किसे आरोपी समझा जाएगा.
नाबालिग को वाहन देने पर सजा?
अगर आपने नाबालिग बच्चे को कार या बाइक चलाने के लिए दी और अगर कार से कोई सड़क हादसा हुआ तो इस केस में माता-पिता को भी आरोपी समझा जाएगा. इस मामले में तीन साल तक की सजा और 25 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. इसके अलावा 12 महीने तक के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जाएगा.
मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 005 और 195 में यह बात स्पष्ट रूप से लिखी हुई है कि नाबालिग को अगर आप चाबी देते हैं और कोई सड़क हादसा होता है तो इस केस में माता-पिता भी उतने ही दोषी हैं जितना कि नाबालिग.
अगली बार अपने वाहन (कार-बाइक-स्कूटर) की चाबी किसी को भी देने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि जिन्हें आप चाबी दे रहे हैं वह बालिग हैं या फिर नाबालिग? इसके अलावा अगर वह बालिग हैं तो ऐसे व्यक्ति के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. अगर आपने ऐसे किसी व्यक्ति को कार की चाबी दी जो बालिग है और अगर ऐसा कुछ होता है तो फिर इस केस में ड्राइवर की जिम्मेदारी मानी जाएगी.