सड़क किनारे दोना में खाना.. आंखों पर महंगा चश्मा लगाए इस स्टार क्रिकेटर को पहचानते हैं क्या

भारतीय क्रिकेटर्स को देश में अब सेलिब्रिटी का दर्जा मिल चुका है। वह कहीं भी जाए फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। चाहें वह मौजूदा समय के खिलाड़ी हों फिर वो जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। यही कारण है कि वह कहीं भी आम आदमी की तरह अपने आस-पास की चीजों का लुत्फ आसानी से नहीं उठा पाते हैं। चाहें वह खाना-पान से जुड़ी चीजें हों या फिर घूमने फिरने की जगह।

हालांकि, इसके बावजूद कई बार वह मौका निकाल ही लेते हैं, जिससे कि अपने पसंदीदा खान-पान से लेकर घूमने फिरने की जगह पर विजिट कर पाएं। ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर अपने अनुभव को साझा किया है।

दरअसल प्रज्ञान ने कटक में एक रोड साइड ढाबे पर लोकल फूड के साथ अपनी तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘दहिबड़ा और आलू दम के नाश्ते के बिना यह सफर अधूरा है… दो दशक से भी अधिक समय से, इस ढाबे पर पिता-पुत्र की जोड़ी स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद यहां के स्थानीय लोगों चखा रहे हैं।’ प्रज्ञान को कटक यह नाश्ता बहुत ही पसंद है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *