₹25 के शेयर को खरीदने की लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी का ये है प्लान
आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी Vakrangee लिमिटेड के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी इस शेयर में अपर सर्किट लगा और भाव 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा।
पिछली क्लोजिंग प्राइस 25.15 रुपये के मुकाबले शेयर की कीमत 20 फीसदी बढ़कर 30.18 रुपये तक पहुंच गई। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 3,197.61 रुपये रहा।
राइट्स इश्यू पर मंथन
बीते 29 जनवरी को Vakrangee लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक छह फरवरी को होगी। इस बैठक में कई मुद्दों पर बात होगी। इसमें से एक मुद्दा राइट्स इश्यू का है। कंपनी इश्यू के जरिए पैसे जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगी।
बता दें कि राइट्स इश्यू के तहत कंपनी अपने निवेशकों को शेयर बेचकर पैसे जुटाती है। शेयरधारक कंपनी की ओर से तय अवधि में ही राइट्स इश्यू के तहत शेयर खरीद सकते हैं। इसका अनुपात होता है, जिसे कंपनी तय करती है। इसके अलावा कंपनी तिमाही नतीजों का भी ऐलान कर सकती है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो Vakrangee लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 42.60 फीसदी है। इाी तरह पब्लिक शेयरहोल्डिंग 57.40 फीसदी की है। प्रमोटर्स में सबसे ज्यादा शेयर VAKRANGEE होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के पास है। इसके पास 25,09,50,388 शेयर हैं, जो प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी में 23.69 फीसदी के बराबर है। इसके अलावा प्रमोटर्स में NJD कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है। इसके पास भी 12 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है।