एनर्जी शेयर को खरीदने की लूट, लगातार लग रहा अपर सर्किट, अब कंपनी देगी 1 बोनस शेयर
केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर में आज सोमवार को 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 1553.10 रुपये पर पहुंच गए थे।
इससे पहले बीते शुक्रवार को भी इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, केपीआई ग्रीन एनर्जी ने 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर के लिए अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है।
क्या है डिटेल
16 फरवरी को अपनी नियामक फाइलिंग में, केपीआई ग्रीन ने कहा, मौजूदा दो इक्विटी शेयरों पर 1 नया बोनस शेयर मिलेगा। निदेशक मंडल ने 2,00,94,203 (दो करोड़ चौरानवे हजार दो सौ तीन) इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है।
इनमें से प्रत्येक का फेस वैल्यू 10 रुपये है। ये बोनस शेयर उन्हें मिलेगा जिनके नाम 15 फरवरी, 2024 को सदस्यों के रजिस्टर/लाभार्थी ओनर की लिस्ट में हैं। कंपनी ने कहा है कि अलॉट हुए नए बोनस इक्विटी शेयरों को कंपनी में मौजूदा इक्विटी शेयरों के साथ सभी मामलों में बराबर दर्जा दिया जाएगा। साथ ही कहा गया है कि शेयरधारकों के डीमैट खातों में बोनस इक्विटी शेयरों को जमा करने के संबंध में अपेक्षित अनुपालन उचित समय पर पूरा किया जाएगा।