Rohit Sharma, IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने बढ़ाई टीम की टेंशन… प्रैक्टिस में हुई ये परेशानी
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक टेंशन वाली खबर सामने आ रही है. यह खबर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर है. रोहित नेट प्रैक्टिस के दौरान बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए.
बड़ी बात तो यह रही है कि प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा एक नेट बॉलर की गेंदबाजी के दौरान क्लीन बोल्ड हुए. साथ ही बाहर जाती गेंद पर बल्ले का किनारा भी लगा बैठे. बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
फिलहाल दोनों टीमों के बीच यह सीरीज शुरुआती 2 मुकाबलों के बाद 1-1 की बराबरी पर है. जबकि तीसरा मुकाबला गुरुवार (15 फरवरी) से राजकोट में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.
नेट बॉलर के सामने स्ट्रगल करते दिखे रोहित
इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में एक बड़ा दावा किया है. उसके मुताबिक, रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान एक नेट बॉलर के सामने काफी परेशान और स्ट्रगल करते नजर आए. जब उस नेट बॉलर ने इन-स्विंग बॉल डाली, तो रोहित उसे जज नहीं कर सके और बोल्ड हो गए.